
पवन सिंह ने सरेआम उछाली इज्जत, अंजलि राघव का दर्द, सपना चौधरी को दिया जवाब
AajTak
पवन सिंह छेड़छाड़ मामले में अंजलि राघव को खूब खरीखोटी सुननी पड़ी. कहा गया कि वो पब्लिसिटी बटोरने के लिए मामले को बाद में इतना तूल दे रही हैं. वहीं सपना चौधरी ने भी उन्हें सलाह दे डाली कि तभी ना कहना चाहिए था. बाद में कहने का कोई फायदा नहीं. अंजलि इन बातों से तंग आ चुकी हैं. उन्होंने पलटवार में सपना को आईना दिखा दिया है.
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह यूं तो हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन बीते दिनों वो हरियाणवी स्टार अंजलि राघव से छेड़छाड़ को लेकर विवादों में आए थे. मामले को तूल मिलता देखर उन्होंने पब्लिकली माफी भी मांगी थी. हालांकि अंजलि को इसके बाद तमाम मुश्किलों को सामना करना पड़ा, उनकी मंशा तक पर सवाल उठाए गए और कहा गया कि वो इसे जबरदस्ती उछाल रही हैं और पब्लिसिटी बटोर रही हैं. हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने भी कहा कि बाद में इतनी बातें करने से क्या मतलब, तभी ना कहना चाहिए था.
पवन ने सरेआम उछाली इज्जत
अब सपना की इस बात का जवाब अंजलि ने दिया है. एक्ट्रेस ने पहले पवन सिंह की हरकत पर जवाब देते हुए कहा पुराना हरियाणा से बातचीत में कहा कि- पहले तो मुझे लगा कि मजाक चल रहा है, और मैं उनकी हरकत को दबाने की कोशिश कर रही थी. मैं इरिटेट हो गई थी कि ये आदमी मुझे पब्लिक से बात नहीं करने दे रहा है. मैं आर्टिस्ट की इज्जत बचा रही थी और सामने वाला मेरी इज्जत उछाल रहा है. मुझे समझ ही नहीं आया था कि वो छेड़ने की कोशिश कर रहे थे.
सपना पर बरसीं अंजलि
आगे अंजलि ने सपना चौधरी की सलाह का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि- शायद उन्होंने मेरी वीडियो ढंग से देखी नहीं होगी, जो मैंने इंस्टा पर डाली थी. उनके साथ स्टेज पर इतनी बार बदतमीजी हुई है. उन्होंने तुरंत ना क्यों नहीं बोला? मेरे साथ पहली बार था, उनके साथ तो एक बार नहीं कई बार हुआ है. इससे भी बड़ी-बड़ी चीजें हुईं, तो वो तब क्यों नहीं बोलीं? उन्होंने उस वक्त एक्शन क्यों नहीं लिया, थप्पड़ क्यों नहीं मारा. मेरे लिए तो फिर भी अन-एक्सपेक्टेड था.
'मेरा तो फोकस भी सारा पब्लिक पर था, मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि ये जानबूझकर किया जा रहा है. मुझे लगा कोई टैग रह गया होगा, जिसे पवन सिंह ने नोटिस की. ये चीज मैंने तुरंत क्लियर भी की. सपना के साथ तो, जितना मैं जानती हूं कि स्टेज से ही उनपर गोली चलाई गई थी. उनके भाई, उनकी मां पर भी चली थी. शायद सब जानते हैं, वो कह रही हैं कि- भाई जो भी है, वहीं तुरंत ना कह दो.'













