
पत्नी से तलाक के बाद 40 लीटर दूध से नहाया शख्स, वीडियो आया सामने
AajTak
अली का दूध से नहाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में, वह असमिया में कहते सुनाई दे रहे हैं,
असम में एक आदमी ने अपनी ज़िंदगी के सबसे खुशी भरे मौके का जश्न पार्टी करके नहीं, बल्कि दूध से नहाकर मनाया. दरअसल, वह अपनी पत्नी से काफी परेशान था, जब उसे तलाक मिला तो वे काफी खुश हो गया. माणिक अली नामक व्यक्ति अपनी पत्नी से कानूनी रूप से अलग होने के बाद खुश था, क्योंकि उसकी पत्नी पहले भी दो बार भाग चुकी थी.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल अली का दूध से नहाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में, वह असमिया में कहते सुनाई दे रहे हैं, "आज से मैं आज़ाद हूं" वीडियो में अली के नहाते हुए सामने दूध से भरी चार बाल्टियां रखी दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कहा, "वह अपने प्रेमी के साथ पहले भी दो बार भाग चुकी है. मैं अपने परिवार की शांति के लिए चुप रहा. वायरल वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुन सकते हैं कि मेरे वकील ने मुझे कल बताया कि तलाक फाइनल हो गया है. इसलिए, आज मैं अपनी आजादी का जश्न मनाने के लिए दूध से नहा रहा हूं.
'हरियाणा में तलाक पार्टी'
रिपोर्ट के अनुसार, अली ने 40 लीटर दूध से स्नान किया है. इसी तरह की एक घटना में , हरियाणा के एक व्यक्ति ने पिछले साल एक भव्य तलाक पार्टी दी थी जो तेज़ी से वायरल हुई और सोशल मीडिया पर व्यापक बहस छिड़ गई. हरियाणा के रहने वाले मंजीत ने 2020 में कोमल से शादी की थी. हालांकि, उनकी शादी 2024 में तलाक के साथ समाप्त हो गई और मंजीत ने इस अवसर को एक भव्य समारोह के साथ मनाने का फैसला किया.
पार्टी में, मंजीत और कोमल की शादी की तस्वीर के साथ-साथ उनकी शादी और तलाक की तारीखों वाला एक पोस्टर लगाया गया था. इस अनोखे मौके के लिए कई केक भी रखे गए थे, और मंजीत अपनी "आज़ादी" का जश्न मनाने के लिए जयकारों के बीच उन्हें काटते हुए दिखाई दिए. वहां एक पुतला भी था, जो कथित तौर पर मंजीत की पूर्व पत्नी का था, जिसके साथ उन्होंने तस्वीरें खिंचवाईं. मंजीत की तलाक पार्टी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उमरा करके लौटी एक मुस्लिम महिला का उसकी हिंदू दोस्त ने बेहद खास तरीके से स्वागत किया. यह स्वागत इतना भावुक और अपनापन भरा था कि वीडियो लोगों के दिलों को छू गया और देखते ही देखते वायरल हो गया. अब इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स के लगातार रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं.

कड़ाके की ठंड की वजह से बहुत से लोग अपने घर में इलेक्ट्रिक गीजर का यूज करते हैं. ये गीजर गर्म पानी देने के साथ-साथ खतरनाक भी साबित हो सकता है. दरअसल, गीजर फटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें कुछ लोग जान तक गंवा चुके हैं. आइये घर में लगे गीजर की सेफ्टी टिप्स के बारे में जानते हैं और उनसे कैसे बचाव करें.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पुराना कार्टून तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे साल 2007 का बताया जा रहा है. इस कार्टून में भविष्य में अमेरिका की सैन्य कार्रवाई का संकेत दिया गया था. आज जब अमेरिका ने वेनेजुएला में एक्शन लिया, तो लोग इस कार्टून को देखकर हैरान रह गए हैं. सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या वैश्विक राजनीति के फैसले इतने पहले ही तय हो जाते हैं, या फिर यह सिर्फ एक संयोग है.

Aaj 4 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 4 जनवरी 2026, दिन- रविवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि दोपहर 12.29 बजे तक फिर द्वितीया तिथि, पुनर्वसु नक्षत्र दोपहर 15.11 बजे तक फिर पुष्य नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में सुबह 09.43 बजे तक फिर कर्क में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.05 बजे से दोपहर 12.47 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 16.20 बजे से शाम 17.38 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.









