
पति संग अनबन के बीच निशा रावल ने शेयर की बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज
AajTak
पति करण मेहरा संग अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुईं एक्ट्रेस निशा रावल इन दिनों अपने बेटे पर ध्यान दे रही हैं. निशा ने हाल ही में बेटे काविश का जन्मदिन मनाया था. अब उन्होंने इस बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों को शेयर किया है.
पति करण मेहरा संग अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुईं एक्ट्रेस निशा रावल इन दिनों अपने बेटे पर ध्यान दे रही हैं. निशा ने हाल ही में बेटे काविश का जन्मदिन मनाया था. अब उन्होंने इस बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों को शेयर किया है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि काविश के लिए निशा रावल ने स्पेस थीम की पार्टी रखी थी. उनका केक अंतरिक्ष से प्रेरणा लेकर बनाया गया था, जिसमें एक ग्रह, ढेरों सितारे, बादल की सजावट थी. इसके अलावा कई एस्ट्रोनॉट बलून्स को भी तस्वीरों में देखा जा सकता है.More Related News

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











