
'न BMW कार मेरी, न कैश मेरा...', हेमंत सोरेन के घर बरामदगी पर 11 घंटे तक धीरज साहू से ED की पूछताछ
AajTak
कांग्रेस सांसद धीरज साहू से हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से बरामद हुई BMD कार को लेकर शनिवार को पूछताछ की गई थी. धीरज साहू ने बताया कि न BMW कार मेरी है और न ही गाड़ी से बरामद हुआ कैश बरामद मेरा है.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है. हेमंत की गिरफ्तारी से पहले उनके दिल्ली स्थित आवास से केंद्रीय एजेंसी ने BMW कार जब्त की थी, जिसमें से भारी मात्रा में कैश भी बरामद हुआ था. इसी मामले में ईडी ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से शनिवार को करीब 11 घंटे तक पूछताछ की.
धीरज साहू (64) सुबह करीब 11 बजे ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में दाखिल हुए और रात करीब 10 बजे वहां से निकले. अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ पूरी नहीं हो पाने के कारण उन्हें रविवार को दोबारा एक बार फिर बुलाया गया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि ईडी हेमंत सोरेन के साथ उनके कथित संबंधों और एक लक्जरी कार के संबंध में साहू का बयान दर्ज कर रही है, जिसे एजेंसी ने पिछले महीने तलाशी के दौरान दिल्ली में JMM के कार्यकारी अध्यक्ष के आवास से जब्त किया था.
न BMW मेरी, न कैश मेरा: धीरज साहू
ईडी कार्यालय से बाहर आने के बाद पूछताछ के विषय के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस सांसद साहू ने बताया कि यह लक्जरी वाहन से जुड़ी हुई थी. धीरज साहू ने कहा, "ज्यादा कुछ नहीं है... गाड़ी पूर्व सीएम की नहीं है और किसी और की है... इस बारे में जांच जारी है." वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या कार उनकी है, साहू ने कहा, "यह गलत है...यह झूठ है."
क्यों चर्चा में आए थे धीरज साहू?

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










