
न नंबरगेम पक्ष में, न सियासी रिटायरमेंट की चाह... राष्ट्रपति चुनाव में शरद पवार के पीछे हटने के 5 कारण
AajTak
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी जोड़तोड़ में जुट गए हैं. इसी कड़ी में ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई थी, जिसमें शरद पवार को साझा उम्मीदवार बनाने की बात रखी गई. लेकिन, शरद पवार ने विपक्ष की ओर से साझा कैंडिडेट बनने के इनकार कर दिया है, जिसके बाद विपक्ष नए चेहरे की तलाश में जुट गया है.
राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के सामने सबसे बड़ी चुनौती साझा उम्मीदवार उतारने की है. ऐसे में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बुलावे पर बुधवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार की अध्यक्षता में कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब में विपक्षी दलों की बैठक हुई. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों ने एक कॉमन कैंडीडेट उतारने पर आपसी सहमति जाहिर की. शरद पवार के नाम पर पूरा विपक्ष एकजुट दिखा और उन्हें राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाने की इच्छा जाहिर की, लेकिन पवार खुद ही तैयार नहीं हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि शरद पवार को मैदान में उतारने पर भी चर्चा हुई, लेकिन वह तैयार नहीं हुए. ममता ने साफ तौर पर कहा कि अगर शरद पवार हां करें तो उन्हें विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति का उम्मीदवार बना दिया जाएगा, क्योंकि विपक्ष उनके नाम पर एकमत है. हालांकि, शरद पवार ने विपक्ष का उम्मीदवार बनने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद विपक्ष की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि विपक्ष अगर शरद पवार के नाम पर सहमत है तो वो खुद अपने कदम पीछे क्यों खींच रहे हैं? ये पांच कारण हैं, जिनके चलते शरद पवार विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनने के लिए रजामंद नहीं हैं.
1.राष्ट्रपति के लिए नंबर गेम पक्ष में नहीं है राष्ट्रपति पद के लिए शरद पवार विपक्ष की ओर से साझा उम्मीदवार न बनने की पहली वजह नंबर गेम है. बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए भले ही अपने दम पर राष्ट्रपति चुनाव जीतने की स्थिति में न हो, लेकिन वोटों का अंतर इतना नहीं है कि उसे मात ही मिले. राष्ट्रपति चुनाव में कुल वैल्यू वोट 10,86,431 है और चुनाव जीतने के लिए 5,43,216 वोट चाहिए. एनडीए के पास कुल 5.26 लाख वोट है जबकि पूरे विपक्ष व निर्दलियों को मिलाकर 5.60 लाख वोट हैं. इस तरह से सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच वोटों का बहुत ज्यादा अंतर नहीं है.
विपक्ष भी पूरी तरह से एकजुट नहीं है, जिसके चलते एनडीए मजबूत दिखाई दे रहा है. ऐसे में शरद पवार किसी तरह का कोई जोखिम भरा कदम नहीं उठाना चाहते हैं. इसीलिए राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की ओर से साझा उम्मीदवार बनने से इनकार कर रहे हैं, क्योंकि खुद उन्होंने कहा था कि कैसे विपक्ष जीत सकता है इसका आंकड़ा बता दीजिए.
2.बीजेडी-वाईएसआर नहीं खोल रहे पत्ते? शरद पवार के राष्ट्रपति चुनाव में न उतरने की एक बड़ी वजह यह भी है कि विपक्ष पूरी तरह से एकजुट नहीं है. ममता बनर्जी की बैठक में पांच दलों के नेता शामिल नहीं हुए हैं, जिनमें टीआरएस, आम आदमी पार्टी, बीजेडी, वाईएसआर कांग्रेस और अकाली दल हैं. इनमें से बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस ऐसे दल हैं जो राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं. बिना इन दोनों दलों के साथ आए विपक्ष का राष्ट्रपति चुनाव जीतना नामुमकिन है. इनमें एक भी दल के साथ ना आने की सूरत में वोट बंट जाएंगे और विपक्ष के उम्मीदवार की स्थिति कमजोर हो जाएगी.
बीजेडी और वाईएसआर कई मौके पर बीजेपी के साथ खड़े रहे हैं और 2017 के राष्ट्रपति चुनाव में भी एनडीए का साथ दिया था. हाल ही में दोनों पार्टी के प्रमुखों ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की थी, जिसे राष्ट्रपति चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसे में शरद पवार बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस को बिना साथ लिए चुनाव में उतारने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.

नवंबर में गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि दिल्ली चौथे स्थान पर रही. उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों ने भी उच्च PM2.5 स्तर दर्ज किए. पराली जलाने का प्रभाव कम होने के बावजूद प्रदूषण अधिक रहा. शिलांग सबसे स्वच्छ शहर रहा. रिपोर्ट ने वर्षभर के प्रदूषण के मुख्य स्रोत परिवहन, उद्योग और ऊर्जा संयंत्र बताए हैं.

लोकसभा में शुक्रवार को कई प्राइवेट मेंबर बिल पेश किए गए, जिनमें सुप्रिया सुले का राइट टू डिस्कनेक्ट बिल, 2025 शामिल है, जो कर्मचारियों को ऑफिस समय के बाद काम से जुड़े कॉल और ईमेल से मुक्त रहने का अधिकार देने का प्रस्ताव करता है. कांग्रेस सांसद कडियम काव्या का मेनस्ट्रुअल बेनिफिट्स बिल, 2024 और लोजपा सांसद शंभवी चौधरी का बिल महिलाओं और छात्राओं के लिए पेड पीरियड लीव सुनिश्चित करने पर केंद्रित है.

दिल्ली के टिकरी कलां में एक किराना दुकान में आग लगने से पति-पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई. दुकान के अंदर धुआं भरने के बीच करंट लगने के कारण शटर नहीं खुल पाया और दोनों बाहर नहीं निकल सके. पुलिस ने बताया कि आग शॉप काउंटर में शॉर्ट सर्किट से लगी, जिससे प्लास्टिक सामग्री ने आग पकड़ ली और धुआं तेजी से फैल गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.







