
न कोई बड़ी नौकरी, न कोई बिजनेस... सिर्फ़ SIP से 45 की उम्र में 4.7 करोड़ के मालिक, पोस्ट वायरल
AajTak
यूज़र ने अपनी पोस्ट में लिखा कि “मेरे चाचा ने कभी हाई प्रोफाइल नौकरी नहीं की, न स्टॉक्स में ट्रेडिंग, न ही कोई बिजनेस. वे एक सामान्य सी नौकरी करते थे, जिससे उन्हें ठीक ठाक सैलरी मिलती थी. लेकिन आज वो 45 साल की उम्र में रिटायर हो चुके हैं. आज उनके पास ₹4.7 करोड़ की संपत्ति है.
हम में से ज्यादातर लोग अपनी सैलरी का एक हिस्सा Insurance policy, Mutual funds और SIP में निवेश करते हैं, ताकि जरुरत के वक्त उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स ने बताया कि करोड़पति बनने के लिए न तो करोड़ों की सैलरी चाहिए, न ही कोई बड़ा बिजनेस. बस ज़रूरत है समझदारी से किए गए निवेश की. Reddit के एक यूज़र ने r/IndianStockMarket पर अपने चाचा की सच्ची कहानी शेयर की है, जो लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन रही है.
सामान्य नौकरी कर बताया पैसा यूज़र ने पोस्ट में लिखा कि “मेरे चाचा ने कभी हाई प्रोफाइल नौकरी नहीं की, न स्टॉक्स में ट्रेडिंग, न ही कोई बिजनेस. वे एक सामान्य सी नौकरी करते थे, जिससे उन्हें ठीक ठाक सैलरी मिलती थी. लेकिन आज वो 45 साल की उम्र में रिटायर हो चुके हैं. आज उनके पास ₹4.7 करोड़ की संपत्ति है. चलिए जानते हैं कैसे?
1998 से की थी शुरुआत यूजर ने बताया कि उसके चाचा ने सिर्फ ₹500 से निवेश करोड़पति बन गए हैं. उनसे बताया कि 1998 में उनके चाचा ने एक म्यूचुअल फंड में ₹10,000 का एकमुश्त (Compound) निवेश किया. फिर हर महीने ₹500 की SIP शुरू की. जैसे-जैसे सैलरी बढ़ती गई, वैसे-वैसे SIP की रकम भी बढ़ती गई. 2010 तक वो हर महीने ₹20,000 निवेश कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने एक महीने का भी गैप नहीं लिया. न कभी बाजार के उतार-चढ़ाव से घबराए, न निवेश बंद किया.एकमुश्त क्या होता है? "एकमुश्त" का मतलब होता है — एक ही बार में पूरी रकम या चीज़ का भुगतान करना या देना, यानी किस्तों में नहीं बल्कि सारा कुछ एक साथ. इसे आसान भाषा में कहें तो अगर कोई कहता है कि आपको नौकरी में 2 लाख रुपये एकमुश्त मिलेंगे. इसका मतलब है कि पूरे 2 लाख रुपये एक बार में मिलेंगे, महीने-महीने नहीं. इसके अलावा अगर कोई कहता है कि उन्होंने लोन की पूरी रकम एकमुश्त चुका दी, यानी सारी ईएमआई या किस्तें एक साथ भर दीं.ज़िंदगी में कभी नहीं किया दिखावा यूजर ने बताया कि पिछले 30 सालों से उसके चाचा एक ही 2BHK फ्लैट में रह रहे हैं. वे स्कूटर से अपने ऑफिस जाते थे, आजतक कार तक नहीं खरीदी, अपनी जिंदगी में केवल एक बार केरल घूमने गए, कोई लग्जरी नहीं, न सोशल मीडिया, न दिखावा.आज भी जी रहे हैं सादा जीवन जब भतीजे ने अपने चाचा से पूछा कि इतनी संपत्ति कैसे बनाई, तो उन्होंने चुपचाप पासबुक का स्टेटमेंट दिखाया जिसमें ₹4.7 करोड़ का आंकड़ा सामने था. यूजर ने लिखा, “वो मेरे रोल मॉडल हैं. आज भी मैं हर अहम फैसले में उन्हीं से सलाह लेता हूं.

व्हेल और मगरमच्छों की हड्डी तक को चबा जाने वाले जॉम्बी वॉर्म यानी जॉम्बी कीड़े खत्म हो रहे हैं. इससे दुनियाभर के वैज्ञानिक डरे हुए हैं. एक शोध में पता चला कि समुद्र के एक हिस्से में इन जॉम्बी कीड़ों की प्रजाति खत्म हो चुकी है. ऐसे में जानते हैं आखिर ये जॉम्बी वॉर्म होता क्या है और इसके विलुप्त होने से वैज्ञानिक क्यों डरे हुए हैं.

Numerology 2026: अंकशास्त्र या Numerology में जन्मतिथि के आधार पर निकला मूलांक व्यक्ति के जीवन, स्वास्थ्य, संबंध और करियर की संभावनाओं का संकेत देता है. साल 2026 में हर मूलांक के लिए कुछ महीने चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, जबकि कुछ महीने सफलता और खुशहाली ला सकते हैं. जानते हैं कि आपके मूलांक के हिसाब से साल 2026 कैसा रहेगा.











