
नीतीश कुमार के जनता दरबार को तेजस्वी ने बताया ढकोसला, कहा- CM के निर्देश पर JDU विधायक को बचाया गया
ABP News
बीते सोमवार को जनता दरबार में एक महिला अपने पति की हुई हत्या के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई थी. उसकी बात सुनने के बाद नीतीश कुमार ने डीजीपी के पास भेज दिया था.
पटनाः बिहार में कोरोना के नए केसों की संख्या में कमी आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कुछ दिनों से हर सोमवार को जनता दरबार (Janata Darbar) लगा रहे हैं. लोग यहां समस्या लेकर तो पहुंचते हैं जिसका मुख्यमंत्री समाधान करते हैं. अब इस कार्यक्रम को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ढकोसला बताकर नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने कहा, “पूर्व जिला पार्षद की हत्या के नामजद आरोपी जेडीयू एमएलए रिंकू सिंह पर सात महीने में कोई कार्रवाई नहीं हुई. सीएम के निर्देश पर पुलिस ने उसे बचाया. पूर्व जिला पार्षद की पत्नी सीएम के जनता दरबार में पहुंची, सीएम ने याचक को फिर उसी पुलिस के पास भेज दिया. क्रोनोलॉजी समझिए.”More Related News
