
'नींद नहीं टूटती तो हम भी जिंदा जल जाते', नासिक हादसे में बाल-बाल बचे यात्रियों की आपबीती
AajTak
Maharashtra: नासिक में हुए बस हादसे में बाल-बाल बचे यात्रियों ने दर्दनाक मंजर का आंखों देखा हाल बयां किया. उन्होंने बताया कि कैसे उन लोगों की जान बाल-बाल बची. शुक्रवार देर रात हुए इस बस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 38 लोग घायल हुए हैं.
महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां ट्रक से टकराने के बाद यात्री बस आग का गोला बन गई. इस हादसे में एक बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 बस यात्री घायल हो गए. वहीं, हादसे में बाल-बाल बचे यात्रियों ने उस दर्दनाक मंजर का आंखों देखा हाल बयां किया. उन्होंने बताया कि कैसे उन लोगों की जान बाल-बाल बच पाई...
महिला यात्री अनीता चौधरी ने बताया, बस में सभी यात्री सोए हुए थे. तभी हमें तेज आवाज सुनाई दी कि बस में आग लग गई है. किसी तरह मैं अपनी बेटी के साथ बाहर निकलने में कामयाब रही. हम भाग्यशाली हैं कि हम बच गए. हमारी नींद तुरंत ही खुल गई, इसलिए हम दरवाजे की तरफ भागे और जल्दी से बाहर निकल गए. अगर नींद नहीं टूटती तो हम भी जलकर मर जाते.
यवतमाल के रहने वाले एक अन्य यात्री पिराजी धोत्रे ने बताया, मैं अपने चाचा के साथ बस में यात्रा कर रहा था. हम लोग दुर्घटना होते ही जल्दी से बस से बाहर निकल आए. तब तक बस में आग लग चुकी थी. मेरे एक चाचा को हादसे में चोटें आई हैं. हादसे का वो मंजर बेहद भयानक था. अभी भी उसे याद करके डर लग रहा है.
11 लोगों की हादसे में मौत, 38 घायल बताया जा रहा है कि लग्जरी बस औरंगाबाद से नासिक की ओर जा रही थी. तभी रास्ते में बस नंदुर नाका पर ट्रक से जा टकराई. इसके बाद बस में आग लग गई. इस हादसे में 11 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं 38 लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
PM और CM ने किया मुआवजे का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मुआवजे का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नासिक में बस हादसे से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं. पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. सीएम शिंदे ने साथ ही ये निर्देश भी दिए हैं कि घायलों को सरकारी खर्च पर तत्काल बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने हादसे की वजह जानने के लिए जांच के भी आदेश दे दिए हैं.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.









