
निया शर्मा ने मधुरिमा तुली पर मारा ताना! कहा- 'मैन बीटर ने विशाल को सिर्फ दुख दिए'
AajTak
हाल ही में विशाल आदित्य सिंह और निया शर्मा रितेश-जनेलिया के पॉपुलर शो का हिस्सा बने. इस दौरान विशाल ने तो इनडायरेक्टली मधुरिमा पर निशाना साधा वहीं निया शर्मा ने भी मधुरिमा को ताना मारा.
विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली की बॉन्डिंग हमेशा उतार-चढ़ाव से भरी रही है. दोनों बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा बने थे. इस दौरान दोनों के बीच जो भी कलेश और तनाव था वो नेशनल टीवी पर दिखाया गया था. उस दौरान दोनों की जोड़ी काफी चर्चा में रही थी. हाल ही में विशाल आदित्य सिंह और निया शर्मा रितेश-जनेलिया के पॉपुलर शो का हिस्सा बने. इस दौरान विशाल ने तो इनडायरेक्टली मधुरिमा पर निशाना साधा वहीं निया शर्मा ने भी मधुरिमा को ताना मारा.

खंडाला फार्महाउस पर नहीं मनाया जाएगा धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन, अफवाहों पर देओल परिवार ने दिया बयान
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था, उनके 90वें जन्मदिन को लेकर खंडाला फार्महाउस पर समारोह की खबरें आईं, लेकिन देओल परिवार ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया.












