
निया शर्मा ने मधुरिमा तुली पर मारा ताना! कहा- 'मैन बीटर ने विशाल को सिर्फ दुख दिए'
AajTak
हाल ही में विशाल आदित्य सिंह और निया शर्मा रितेश-जनेलिया के पॉपुलर शो का हिस्सा बने. इस दौरान विशाल ने तो इनडायरेक्टली मधुरिमा पर निशाना साधा वहीं निया शर्मा ने भी मधुरिमा को ताना मारा.
विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली की बॉन्डिंग हमेशा उतार-चढ़ाव से भरी रही है. दोनों बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा बने थे. इस दौरान दोनों के बीच जो भी कलेश और तनाव था वो नेशनल टीवी पर दिखाया गया था. उस दौरान दोनों की जोड़ी काफी चर्चा में रही थी. हाल ही में विशाल आदित्य सिंह और निया शर्मा रितेश-जनेलिया के पॉपुलर शो का हिस्सा बने. इस दौरान विशाल ने तो इनडायरेक्टली मधुरिमा पर निशाना साधा वहीं निया शर्मा ने भी मधुरिमा को ताना मारा.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












