
निकला चांद, Urfi Javed बोलीं- ईद हो जाएगी आप मुस्कुरा दीजिए...
AajTak
इस वीडियो में ब्लू कलर की साड़ी पहने उर्फी जावेद को देखा जा सकता है. उर्फी ने मैचिंग हूप इयररिंग्स पहने हैं और नाक में नोज रिंग भी डाली हुई है. खुले बालों के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया हुआ है. वीडियो में उर्फी, सिंगर जावेद अली के गाने ईद हो जाएगी पर डांस करती नजर आ रही हैं.
बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अजब-गजब लुक को छोड़कर इन दिनों ईद मना रही हैं. उर्फी जावेद ने रमजान के आखिरी दिन सूट सलवार पहने हुए अपना वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में सिर पर दुपट्टा डाले बैठी उर्फी जावेद को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए थे. अब उर्फी का नया वीडियो सामने आ गया है.
उर्फी जावेद ने किया डांस
इस वीडियो में ब्लू कलर की साड़ी पहने उर्फी जावेद को देखा जा सकता है. उर्फी ने मैचिंग हूप इयररिंग्स पहने हैं और नाक में नोज रिंग भी डाली हुई है. खुले बालों के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया हुआ है. वीडियो में उर्फी, सिंगर जावेद अली के गाने ईद हो जाएगी पर डांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'आप सभी को ईद मुबारक, इस खूबसूरत गाने के साथ.'
Khesari Lal Yadav का दर्द: गाली सुनने को नहीं कमाई शोहरत, बेटी से बात करने की नहीं हो रही हिम्मत
फैंस को पसंद आया अंदाज
उर्फी जावेद के डांस वाले इस वाले वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस उनके ईद लुक्स की काफी तारीफ कर रहे हैं. पहले उनके सूट-सलवार वाले लुक की जमकर तारीफ हुई थी. और अब उनकी साड़ी और डांस पर प्यार लुटाया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'तुम बहुत सुन्दर लग रही हो. आई लव यू मेरी रानी.' दूसरे ने लिखा, 'ईद मुबारक हो उर्फी.' एक और ने लिखा, 'कमाल है.'

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












