
'नादानियां' से इब्राहिम हुए थे ट्रोल, बुआ सोहा अली खान ने दी सलाह, बोलीं- आपको मोटी चमड़ी...
AajTak
इब्राहिम अली खान की फिल्म 'नादानियां' को काफी ट्रोल किया गया था. लोगों ने उनकी एक्टिंग पर सवाल उठाए थे. अब इसपर एक्टर की बुआ यानी सोहा अली खान का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अगर आप इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं तो आपको मोटी चमड़ी रखने की जरूरत है.
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने करण जौहर की फिल्म 'नादानियां' से फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा था. इस फिल्म में उनकी जोड़ी दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ बनी थी. लेकिन ये फिल्म जैसे ही रिलीज हुई, तभी से इसे लोगों की तरफ से नफरत झेलनी पड़ी. उनकी फिल्म को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया. इब्राहिम और खुशी की एक्टिंग का भी जमकर मजाक बनाया गया जिससे उन्हें काफी तकलीफ हुई थी.
इब्राहिम हुए थे ट्रोल, सामने आया सोहा का रिएक्शन, दी ये सलाह
इब्राहिम को ट्रोल किए जाने पर उनकी बहन सारा सोशल मीडिया पर उनके सपोर्ट में खड़ी नजर आई थीं. अब बुआ सोहा अली खान ने अपने भतीजे पर हुई ट्रोलिंग पर पहली बार रिएक्ट किया है. वो इन दिनों अपनी फिल्म 'छोरी 2' के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान सोहा एक इंटरव्यू में इब्राहिम पर हुई ट्रोलिंग पर अपनी बात रखती हैं. सोहा का कहना है कि एक एक्टर को इस इंडस्ट्री में आने से पहले कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत है.
सोहा ने कहा, 'पहले तो आपको अगर इस इंडस्ट्री में आना है तो आपको मोटी चमड़ी रखने की जरूरत है. अगर आप एक्टर बनने जा रहे हैं और अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खोल रहे हैं. या अपने काम को लोगों के बीच लेकर जा रहे हैं, तो उनकी बातों को पहचानना आना चाहिए. या फिर आप उनकी बातें मत सुनिए. लेकिन फिर मुझे कभी-कभी लगता है कि लोगों की राय पढ़नी जरूरी है क्योंकि आप एक बंद माहौल में काम नहीं कर सकते हैं.'
सोहा का मानना है कि दुनिया में फैली हुई है नफरत, लोग दूसरों की हार करते हैं एन्जॉय
सोहा ने आगे कहा कि इस दुनिया में काफी नफरत भरी पड़ी है जिसके कई सारे कारण हैं. उन्होंने कहा, 'आपको लोगों की आलोचना लेनी आनी चाहिए और फिर उसके हिसाब से अपनी कला पर काम करना चाहिए. मुझे ऐसा महसूस होता है कि इस दुनिया में काफी नफरत भरी पड़ी है. बहुत से ऐसे लोग हैं जो मुझे लगता है कि खुश नहीं हैं. वो किसी की हार को सेलिब्रेट करते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि इस मामले में एक्टर्स बहुत जल्दी ऐसे लोगों का टारगेट बन जाते हैं.'













