
नए साल पर हरियाणा के झज्जर में आया भूकंप, दिल्ली में भी लगे झटके
AajTak
दिल्ली में नए साल पर रविवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली और उससे सटे इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि देर रात करीब करीब 1.19 बजे 3.8 तीव्रता का भूकंप आया. इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था.

कुलगाम में सुरक्षाबलों ने TRF के एक आतंकी कमांडर को घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है. यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुई है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चेतावनी दी है कि हमला करने वालों के पीछे जो लोग हैं, उन्हें भी जोरदार जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा, 'हम उन तक भी पहुँचेंगे जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर हिंदुस्तान की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रचीं हैं'.

दिल्ली में एक बार फिर तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है. न सिर्फ दिन बल्कि अब रात में बढ़ती गर्मी भी लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग के अनुसार, लू की स्थिति अभी नहीं है. लेकिन आने वाले दिनों में लू का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को आसमान साफ रहेगा. 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक हो रही है. गृह मंत्री अमित शाह, जो हमले के बाद श्रीनगर और पहलगाम गए थे और पीड़ित परिवारों से मिले थे, बैठक के लिए दिल्ली लौट आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, एस जयशंकर और निर्मला सीतारमण भी अपने विदेशी दौरे बीच में छोड़कर इस बैठक में शामिल हो रहे हैं.

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस संदर्भ में कहा कि भारत किसी भी आतंकी गतिविधियों से डरने वाला देश नहीं है. वहीं, बीसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने साफ किया कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध नहीं बनाए जाएंगे. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें...