
नंबर 1 शो से नहीं लेना-देना, इन सितारों ने ठुकराया 'बिग बॉस 19'! सलमान के साथ काम करने का खोया चांस
AajTak
बिग बॉस-19 जल्द ही दस्तक देने जा रहा है. शो में शामिल होने को लेकर कई सितारों के नाम चर्चा में बने हुए हैं. मगर एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने बिग बॉस-19 के ऑफर को ठुकरा दिया है. इसकी वजह क्या है? आइए जानते हैं...
बिग बॉस इंडिया का सबसे बड़ा और हिट रियलिटी शो है. पिछले 18 सालों से ये शो फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. अब शो का 19वां सीजन जल्द ही दस्तक देने जा रहा है. इस शो ने कई अनजान चेहरों को नई पहचान दी है. कई कंटेस्टेंट्स को स्टार बनाया है. यही वजह है कि सितारे सलमान खान के बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए बेताब रहते हैं.
मगर एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने बिग बॉस-19 के ऑफर को ठुकरा दिया है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से सितारे शामिल हैं और शो को रिजेक्ट करने के पीछे उनकी वजह क्या है?
इन सितारों ने क्यों ठुकराया बिग बॉस?
राम कपूर इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है टीवी एक्टर राम कपूर का. पहले ऐसी चर्चा थी कि राम कपूर बिग बॉस में शामिल हो सकते हैं. मगर फिल्मीबीट संग बातचीत में राम कपूर ने ये कंफर्म किया कि वो बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनेंगे. एक्टर ने अपने बयान में कहा था कि अगर उन्हें 20 करोड़ रुपये भी दिए जाते तब भी वो शो में शामिल नहीं होते.
मल्लिका शेरावत अपने बोल्ड अवतार के लिए मशहूर मल्लिका शेरावत को लेकर जब खबर आई कि वो बिग बॉस 19 में दिखेंगी तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था. मगर फिर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके बताया कि वो बिग बॉस नहीं कर रही हैं. मल्लिका ने लिखा था- मैं बिग बॉस नहीं कर रही हूं और आगे भी नहीं करूंगी. थैंक्यू.
अंशुला कपूर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर 'द ट्रेटर्स' शो को लेकर सुर्खियों में रहीं. हालांकि, उन्होंने बिग बॉस का ऑफर ठुकरा दिया. वजह बताते हुए उन्होंने कहा था कि फिलहाल वो इस शो के लिए मेंटली तैयार नहीं हैं.

एक्टर धर्मेंद्र के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया. उनके अंतिम संस्कार और प्रार्थना सभाओं में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार और प्रशंसक शामिल हुए थे. थिएटर ओनर मनोज देसाई ने हेमा मालिनी द्वारा अलग प्रार्थना सभा आयोजित करने को समझदारी बताया और कहा कि अच्छा हुआ कि वो देओल परिवार की प्रेयर मीट में नहीं आईं.












