Primary Country (Mandatory)

Other Country (Optional)

Set News Language for United States

Primary Language (Mandatory)
Other Language[s] (Optional)
No other language available

Set News Language for World

Primary Language (Mandatory)
Other Language(s) (Optional)

Set News Source for United States

Primary Source (Mandatory)
Other Source[s] (Optional)

Set News Source for World

Primary Source (Mandatory)
Other Source(s) (Optional)
  • Countries
    • India
    • United States
    • Qatar
    • Germany
    • China
    • Canada
    • World
  • Categories
    • National
    • International
    • Business
    • Entertainment
    • Sports
    • Special
    • All Categories
  • Available Languages for United States
    • English
  • All Languages
    • English
    • Hindi
    • Arabic
    • German
    • Chinese
    • French
  • Sources
    • India
      • AajTak
      • NDTV India
      • The Hindu
      • India Today
      • Zee News
      • NDTV
      • BBC
      • The Wire
      • News18
      • News 24
      • The Quint
      • ABP News
      • Zee News
      • News 24
    • United States
      • CNN
      • Fox News
      • Al Jazeera
      • CBSN
      • NY Post
      • Voice of America
      • The New York Times
      • HuffPost
      • ABC News
      • Newsy
    • Qatar
      • Al Jazeera
      • Al Arab
      • The Peninsula
      • Gulf Times
      • Al Sharq
      • Qatar Tribune
      • Al Raya
      • Lusail
    • Germany
      • DW
      • ZDF
      • ProSieben
      • RTL
      • n-tv
      • Die Welt
      • Süddeutsche Zeitung
      • Frankfurter Rundschau
    • China
      • China Daily
      • BBC
      • The New York Times
      • Voice of America
      • Beijing Daily
      • The Epoch Times
      • Ta Kung Pao
      • Xinmin Evening News
    • Canada
      • CBC
      • Radio-Canada
      • CTV
      • TVA Nouvelles
      • Le Journal de Montréal
      • Global News
      • BNN Bloomberg
      • Métro
'धुरंधर' के धुआंधार 5 हफ्ते, बनाया एक और नया रिकॉर्ड, 900 करोड़ के लिए तैयार!

'धुरंधर' के धुआंधार 5 हफ्ते, बनाया एक और नया रिकॉर्ड, 900 करोड़ के लिए तैयार!

AajTak
Friday, January 09, 2026 05:12:17 AM UTC

पांच हफ्ते पूरे होने के बाद भी ‘धुरंधर’ की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. पांच दमदार हफ्तों में 840 करोड़ के टोटल कलेक्शन के साथ रणवीर सिंह की फिल्म अब सीधे 900 क्लब की ओर बढ़ रही है. ‘धुरंधर’ सिर्फ रिकॉर्ड नहीं तोड़ रही, नए बॉक्स ऑफिस मानक गढ़ रही है.

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ मेकर्स के लिए नोट छापने की मशीन बन गई है. दिसंबर की शुरुआत में आई ‘धुरंधर’ अभी भी स्लो होने के मूड में नहीं है. सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन चुकी ये फिल्म अभी और रिकॉर्ड्स बनाने के मूड में है. गुरुवार को ‘धुरंधर’ ने थिएटर्स में पांच हफ्ते पूरे कर लिए और एक बार फिर से इसने एक नया रिकॉर्ड बना डाला है. ‘धुरंधर’ अपने शानदार रिकॉर्ड्स को उस लेवल पर पहुंचाने में लगी है, जहां कोई उसकी बराबरी न कर सके.

पांचवें हफ्ते में ‘धुरंधर’ का नया रिकॉर्ड  ‘धुरंधर’ ने पांचवें वीकेंड में 36 करोड़ कलेक्शन के साथ हफ्ते की दमदार शुरुआत की थी. सोमवार से शुरू हुए वर्किंग डेज ने भी इसकी रफ्तार पर कुछ असर नहीं किया है. मंगलवार को ‘पुष्पा 2’ से आगे निकलते हुए ‘धुरंधर’ ने सबसे बड़ी हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया. बुधवार का कलेक्शन भी मंगलवार से कुछ खास नीचे नहीं गया और डेली कलेक्शन अभी भी 5 करोड़ के आसपास बना हुआ है.

ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि पांचवां हफ्ता शानदार तरीके से खत्म करते हुए ‘धुरंधर’ ने 4 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया है. यानी पांचवें हफ्ते में 56 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन के साथ ‘धुरंधर’ ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. इससे पहले ‘छावा’ ने पांचवें हफ्ते में 31 करोड़ कलेक्शन किया था. अब 35 दिनों में फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 840 करोड़ से ज्यादा हो गया है.

900 करोड़ क्लब के दरवाजे खोलेगी ‘धुरंधर’ शुक्रवार से थिएटर्स में ‘धुरंधर’ का छठा हफ्ता शुरू होगा. वीकेंड में रणवीर की फिल्म एक बार फिर से सॉलिड जंप के लिए तैयार नजर आ रही है. अनुमान है कि इस वीकेंड में ‘धुरंधर’ 20 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने वाली है. इससे छठे हफ्ते में एक बार फिर से 40 करोड़ के करीब कलेक्शन का रास्ता साफ हो जाएगा.

बॉलीवुड की अगली बड़ी रिलीज ‘बॉर्डर 2’ में अभी अच्छा-खासा समय बाकी है. ऐसे में ‘धुरंधर’ के पास बॉक्स ऑफिस पर डटकर खड़े रहने के लिए कम से कम दो हफ्ते और हैं. इसलिए अनुमान लगाया जा सकता है कि इन दो हफ्तों में ‘धुरंधर’ 900 करोड़ का आंकड़ा आराम से पार कर सकती है.

बॉलीवुड के लिए 700 करोड़ और 800 करोड़ क्लब की शुरुआत ‘धुरंधर’ ने ही की है. आने वाले दिनों का अनुमान कहता है कि ये अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए 900 करोड़ क्लब के दरवाजे भी खोलने वाली है. मार्च में ‘धुरंधर 2’ भी रिलीज होनी है. माना जा रहा है कि ‘धुरंधर’ के रिकॉर्ड सिर्फ इसका सीक्वल ही तोड़ सकता है.

Read full story on AajTak
Share this story on:-
More Related News
राम कपूर के पास नहीं था काम, पत्नी गौतमी ने संभाला घर, शादी में झेला दर्दनाक फेज

राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर ने अपनी शादी के सबसे बुरे वक्त को याद किया, जब उनके पति के पास कोई काम नहीं था. एक्ट्रेस ने बताया कि वो काम करती थीं, जबकि राम घर पर रहते थे. इस दौरान दोनों के बीच प्यार भी कम हुआ.

तू या मैं: इन्फ़लुएंसर एनर्जी, हुक-अप और मगरमच्छ... सॉलिड थ्रिलर का वादा है ये टीजर

‘शैतान’ के डायरेक्टर बिजॉय नाम्बियार की नई फिल्म ‘तू या मैं’ का टीजर रोमांस और थ्रिलर का अनोखा कॉम्बिनेशन दिखाता है. आदर्श गौरव और शनाया कपूर की फ्रेश जोड़ी, यूथ एनर्जी और सर्वाइवल ट्विस्ट के साथ ये फिल्म वैलेंटाइन्स डे पर सरप्राइज पैकेज बन सकती है.

पवन सिंह की तीसरी पत्नी बनी हसीना? एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर छाए पावर स्टार, मिस्ट्री बना रिश्ता

पवन सिंह की तीसरी शादी को लेकर उनके चाचा धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि शादी गुड्डे-गुड़ियों का खेल नहीं है. अभी उनका तलाक केस कोर्ट में है. एक-दो महीने रुक जाइए शहनाई बजेगी.

'बच्चे अचानक अनाथ हो गए', तलाक-एलिमनी पर माही विज ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बैंक अकाउंट खाली...

जय भानुशाली और माही विज अलग हो गए हैं. माही ने अपने व्लॉग में तलाक की सच्चाई बताई और फेक न्यूज फैलाने वालों को कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि तलाक के बावजूद वे और जय अच्छे दोस्त बने रहेंगे. बच्चों को प्यार और जिम्मेदारी से पालेंगे.

धुरंधर की सक्सेस के बाद अक्षय खन्ना ने बढ़ाई फीस, छोड़ी दृश्यम 3, मनोज देसाई बोले- गलत किया

धुरंधर की सफलता के बाद अक्षय ने फिल्म दृश्यम 3 के लिए अपनी फीस में बढ़ोतरी की मांग की, जो लगभग 21 करोड़ बताई जा रही है. फिल्म एग्जिबिटर मनोज देसाई ने इस फीस बढ़ोतरी को गलत बताया और कहा कि स्टार्स को सफलता मिलने पर संयम रखना चाहिए.

Honeymoon Se Hatya Review: नीले ड्रम का नहीं खुला राज, राजा हत्याकांड का दिखा रिपीट शो, निराश करती है सीरीज

ट्रू-क्राइम डॉक्यूमेंट्री 'हनीमून से हत्या' भारत के पांच हत्याकांडों को सामने लाती है, जहां महिलाओं ने अपने पति की हत्या की. ये सीरीज उन कारणों और मानसिक स्थितियों की जांच करती है, जिनके चलते ये हत्याएं हुईं. जानें कैसी बनी है ये सीरीज.

ब्लॉकबस्टर हुई धुरंधर, गुरू प्रियदर्शन से तारीफ सुन इमोशनल हुए आदित्य धर, बोले- जब मैं कहीं का नहीं था...

आदित्य धर ने राइटर से डायरेक्टर बनने का सफर तय किया है और उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ से अधिक की कमाई की है. प्रियदर्शन ने इंस्टाग्राम पर आदित्य के साथ पुरानी तस्वीर शेयर कर उनकी मेहनत और कामयाबी की तारीफ की.

कपिल शर्मा की 'किस किसको प्यार करूं 2' की रिलीज टली, कम स्क्रीन्स मिलने से परेशान मेकर्स

फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' की थियेटर रिलीज 9 जनवरी को टाल दी गई है. शो के लिए कम स्क्रीन्स मिलने के कारण ये फैसला लिया गया है. फिल्म को लोगों का मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला था. इसमें कपिल के साथ मनजोत सिंह, हीरा वारिना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान भी नजर आए.

'धुरंधर' के धुआंधार 5 हफ्ते, बनाया एक और नया रिकॉर्ड, 900 करोड़ के लिए तैयार!

पांच हफ्ते पूरे होने के बाद भी ‘धुरंधर’ की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. पांच दमदार हफ्तों में 840 करोड़ के टोटल कलेक्शन के साथ रणवीर सिंह की फिल्म अब सीधे 900 क्लब की ओर बढ़ रही है. ‘धुरंधर’ सिर्फ रिकॉर्ड नहीं तोड़ रही, नए बॉक्स ऑफिस मानक गढ़ रही है.

'मैदान नहीं छोड़ूंगी', काराकाट से हारकर भी बुलंद ज्योति सिंह के इरादे, लड़ेंगी लोकसभा चुनाव?

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने 6 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाया था. पिछले साल हुए इलेक्शन में ज्योति सिंह को काराकाट सीट से हार का सामना करना पड़ा था. हार के बावजूद उनका हौसला नहीं टूटा है और उन्होंने फिर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'भूत बंगला' की रिलीज डेट फाइनल, देखें मूवी मसाला

अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की अपकमिंग फिल्म 'भूत बंगला' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, फाइनली इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस हो गई है. फिल्म 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

कपूर खानदान की लाडली का टूटा दिल, 2 साल बाद एक्टर संग खत्म हुआ रिश्ता?

खुशी कपूर और वेदांग रैना के ब्रेकअप की खबर ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया है. दोनों की दोस्ती जो 'द आर्चीज' फिल्म के दौरान शुरू हुई थी, जो अब टूट चुकी है.

'टॉक्सिक' में यश के काम पर डायरेक्टर को है गर्व, बताई कन्नड़ स्टार की ये खास खूबी

यश की फिल्म 'टॉक्सिक' की डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने स्टार एक्टर को उनके जन्मदिन पर विश किया. साथ ही साथ उनके स्टारडम और टैलेंट की भी तारीफ की, जिसे यश ने अपनी नई फिल्म के जरिए पेश किया.

इंडियन सिनेमा में भाषा बनी रुकावट? डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने माना, बोले- एक देश, एक सिनेमा...

रोहित शेट्टी ने एक इवेंट के दौरान इंडियन सिनेमा में आई रुकावटों पर बात की. उन्होंने कहा कि हमारे देश की आबादी काफी ज्यादा है, लेकिन सिनेमा में सिर्फ 2-4 करोड़ लोग ही फिल्में देखने आते हैं.

लोगों ने इतनी लंबी फिल्म कैसे देख ली? धुरंधर की सफलता पर बोले इमरान हाशमी

इमरान हाशमी ने धुरंधर की सफलता की तारीफ़ की और इंडस्ट्री की नेगेटिव सोच की आलोचना की. उन्होंने अपनी आने वाली नेटफ्लिक्स सीरीज और 'आवरापन 2' फिल्म की रिलीज के बारे में भी अपडेट शेयर किए.

यश की कार वाली मिस्ट्री गर्ल से उठा पर्दा, 'टॉक्सिक' की डायरेक्टर ने खुद किया चेहरा रिवील

'टॉक्सिक' की डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने टीजर में दिखाई मिस्ट्री गर्ल से पर्दा उठा दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की पोस्ट शेयर की. जानें कि आखिर कौन है ये विदेशी हसीना.

Laalo Krishna Sada Sahaayate Review: न ओवरड्रामा... न शोर, दिल से जुड़ती है 'लालो', कमाल है फिल्म

गुजराती सिनेमा का जादू हिंदी सिनेमा की दुनिया में छा चुका है, ये कहना गलत नहीं होगा. 50 लाख को छोटे से बजट में बनी फिल्म ‘लालो: श्रीकृष्ण सदा सहायते’ ने अकेले गुजरात में ही 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. इसकी तारीफ नॉर्थ तक पहुंची तो हिंदी में रिलीज करने की मांग हुई. फिर क्या था, हमने भी देख ही लिया कि फिल्म में क्या खास है. आइये आपको भी बताते हैं.

गोवा के एक ही होटल में ठहरे थे कार्तिक आर्यन और मिस्ट्री गर्ल, सामने आई सच्चाई!

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी एक कंट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में हैं. कार्तिक गोवा वेकेशन पर गए थे. जहां से उनकी सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुई. अब इसमें बड़ा खुलासा हुआ है.

तारा सुतारिया-वीर पहाड़िया की राहें हुईं अलग, एपी ढिल्लों बने वजह? सोशल मीडिया पर तेज हुई चर्चा

सोशल मीडिया पर तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में हैं. लोग कपल के अलग होने की वजह सिंगर एपी ढिल्लों का विवादित कॉन्सर्ट बता रहे हैं, जिसमें सिंगर ने तारा को किस करने की कोशिश की थी.

OTT Release This Week: दे दे प्यार दे 2 से लेकर नाइट मैनेजर तक, इस हफ्ते ओटीटी पर आईं ये फिल्में-सीरीज

इस हफ्ते ओटीटी पर कई अलग-अलग फ्लेवर की फिल्में रिलीज हो रही हैं. सिनेमाघरों में लगी फिल्में देखने का मन अगर न हो तो आप ओटीटी पर ही रोमांटिक कॉमेडी, फैमिली ड्रामा, एक्शन समेत सस्पेंस का मजा ले सकते हैं. आइए बताएं क्या हैं इस हफ्ते ओटीटी के पिटारे में.

एयरपोर्ट पर अमिताभ को भीड़ ने घेरा, हुए परेशान, यूजर्स बोले- उन्हें अकेला छोड़ दो, VIDEO

एक्टर अमिताभ बच्चन शुक्रवार को अपने काम के सिलसिले में मुंबई से गुजरात के सूरत गए. एक्टर के कई वीडियो और फोटोज वायरल है. जिसमें उन्हें भीड़ ने घेरा हुआ है.

O Romeo Poster: खूनम खून शरीर, भयानक वाइब दे रही शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो', पोस्टर रिलीज

विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर की फिल्म 'ओ रोमियो' का पहला पोस्टर सामने आया है, जो देखने में काफी खौफनाक है. शाहिद खून से लथपथ, पूरी बॉडी पर टैटू के साथ नजर आए हैं, जो फिल्म के मूड को सेटअप कर रहा है.

समुद्री डाकू बनीं प्रियंका चोपड़ा, करती दिखीं खून-खराबा, सामने आया खतरनाक लुक

बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मच अवेटेड फिल्म 'द ब्लफ' का पहला लुक जारी कर दिया है. इस फिल्म में द बॉयज के एक्टर कार्ल अर्बन भी नजर आएंगे.

The Raja Saab Review: तंत्र-मंत्र के चक्कर में भेजा फ्राई करती है प्रभास की 'राजा साब', मूड होगा खराब

एक्टर प्रभास की नई फिल्म 'द राजा साब' का हाल भी कुछ ऐसा ही है. ये हॉरर कॉमेडी फिल्म आपके सब्र का इम्तिहान लेती है. इसमें संजय दत्त, जरीना वहाब, निधि अग्रवाल संग कई सितारों ने काम किया है. पढ़िए डायरेक्टर मारुति की फिल्म का रिव्यू.

'भाभी जी घर पर हैं…' का पहला पोस्टर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी ये फिल्म

'भाभीजी घर पर हैं – फन ऑन द रन' 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से पॉपुलर एक्टर्स, जिनमें शुभांगी अत्रे, आसिफ शेख, रोहिताश्व गौड़ और विदिशा श्रीवास्तव शामिल हैं, अहम किरदारों में वापसी करेंगे.

© 2008 - 2026 Webjosh  |  News Archive  |  Privacy Policy  |  Contact Us