
धार्मिक है 'जाट' की कहानी, रामायण से है ताल्लुक? सनी देओल बोले- लोग संवेदनशील हैं...
AajTak
सनी देओल ने सबसे पहले इस बारे में बात की कि क्या जाट रामायण की थीम पर आधारित है. उन्होंने कहा,
सनी देओल की जाट फिल्म का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. वो एक बार फिर अपने ढाई किलो के हाथ का जादू दिखाते दिखेंगे. हाल ही में फिल्म का एक गाना ओम राम श्री राम जारी किया गया था, जिसे देख ऑडियन्स मान रही है कि फिल्म का एक रिलीजियस कनेक्शन है. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर सवाल किया कि क्या जाट रामायण के थीम पर बेस्ड फिल्म है?
रामायण पर आधारित है कहानी?
हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान इन सवालों का सनी देओल ने जवाब दिया. सनी देओल ने सबसे पहले इस बारे में बात की कि क्या जाट रामायण की थीम पर आधारित है. उन्होंने कहा, "कहानी में जो था वो हम कर रहे हैं, सच आपको लेखक या निर्देशक से पूछना पड़ेगा. हमने ये कहानी सुनी और मुझे बहुत पसंद आई." सनी के साथ ही रणदीप ने जवाब दिया कि देखिए राम जी होते हैं अच्छाई के प्रतीक, रावण होते हैं बुराई का प्रतीक.
इसके बाद सनी ने कहा, ''हम उन सभी चीजों से संबंध रखते हैं जो हमारी किताबों, देवताओं और पौराणिक कथाओं में हैं. उनका जो भी है, वो हर आदमी में कुछ ना कुछ आता रहता है. राम जी हैं तो राम जी का होगा आदमी, रावण हैं तो रावण जैसा होगा. ये सब चीज होती रहती हैं. मुझसे पूछा जाए तो इंसान के अंदर हर रूप है. निर्भर करता है कि तुम अपने आप को कितना कंट्रोल करके सिर्फ राम जी का रूप बाहर निकालोगे.
धर्म को देती है बढ़ावा?
इसी के साथ जब पूछा गया कि क्या जाट एक रिलीजियस फिल्म है? तो सनी बोले, "देखिए, जब आप सभी इस बारे में बात करते हैं तो लोग संवेदनशील हो जाते हैं. हमें इन सब चीजों के बारे में बात नहीं करनी चाहिए. क्योंकि आखिरकार, हमे सभी प्यार करते हैं और हम सभी से प्यार करते हैं. हम पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. वास्तव में, पूरी दुनिया का. इसलिए, ऐसा कुछ नहीं है कि हम किसी को ऊपर उठाने या नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा कुछ नहीं है.''

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.












