
धार्मिक है 'जाट' की कहानी, रामायण से है ताल्लुक? सनी देओल बोले- लोग संवेदनशील हैं...
AajTak
सनी देओल ने सबसे पहले इस बारे में बात की कि क्या जाट रामायण की थीम पर आधारित है. उन्होंने कहा,
सनी देओल की जाट फिल्म का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. वो एक बार फिर अपने ढाई किलो के हाथ का जादू दिखाते दिखेंगे. हाल ही में फिल्म का एक गाना ओम राम श्री राम जारी किया गया था, जिसे देख ऑडियन्स मान रही है कि फिल्म का एक रिलीजियस कनेक्शन है. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर सवाल किया कि क्या जाट रामायण के थीम पर बेस्ड फिल्म है?
रामायण पर आधारित है कहानी?
हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान इन सवालों का सनी देओल ने जवाब दिया. सनी देओल ने सबसे पहले इस बारे में बात की कि क्या जाट रामायण की थीम पर आधारित है. उन्होंने कहा, "कहानी में जो था वो हम कर रहे हैं, सच आपको लेखक या निर्देशक से पूछना पड़ेगा. हमने ये कहानी सुनी और मुझे बहुत पसंद आई." सनी के साथ ही रणदीप ने जवाब दिया कि देखिए राम जी होते हैं अच्छाई के प्रतीक, रावण होते हैं बुराई का प्रतीक.
इसके बाद सनी ने कहा, ''हम उन सभी चीजों से संबंध रखते हैं जो हमारी किताबों, देवताओं और पौराणिक कथाओं में हैं. उनका जो भी है, वो हर आदमी में कुछ ना कुछ आता रहता है. राम जी हैं तो राम जी का होगा आदमी, रावण हैं तो रावण जैसा होगा. ये सब चीज होती रहती हैं. मुझसे पूछा जाए तो इंसान के अंदर हर रूप है. निर्भर करता है कि तुम अपने आप को कितना कंट्रोल करके सिर्फ राम जी का रूप बाहर निकालोगे.
धर्म को देती है बढ़ावा?
इसी के साथ जब पूछा गया कि क्या जाट एक रिलीजियस फिल्म है? तो सनी बोले, "देखिए, जब आप सभी इस बारे में बात करते हैं तो लोग संवेदनशील हो जाते हैं. हमें इन सब चीजों के बारे में बात नहीं करनी चाहिए. क्योंकि आखिरकार, हमे सभी प्यार करते हैं और हम सभी से प्यार करते हैं. हम पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. वास्तव में, पूरी दुनिया का. इसलिए, ऐसा कुछ नहीं है कि हम किसी को ऊपर उठाने या नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा कुछ नहीं है.''

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











