
धरती पर सबसे पहले यहां होगा नए साल का स्वागत... भारत में इतनी देर बाद मनेगा जश्न
AajTak
हमलोग जब भारत में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी कर रहे होते हैं. तब दुनिया के किसी कोने में नए साल का आगमन हो चुका होता है. ऐसे में जानते हैं धरती पर सबसे पहले नया साल कहां मनाया जाता है.
नए साल के स्वागत के लिए पूरी दुनिया बेताब है. शहर से लेकर गांव तक हर जगह न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर तैयारियां चल रही है. 31 दिसंबर की मध्यरात्रि के बाद लोग नववर्ष के आगमन का जश्न मनाएंगे, लेकिन ये जश्न जगह के हिसाब से अलग-अलग समय होगा.
जब हमलोग भारत में न्यू ईयर का वेलकम कर रहे होंगे, उससे 9-10 घंटे धरती पर पहले कहीं नया साल आ चुका होगा. यहां तक की हमारे पड़ोसी देश भी 15-20 मिनट पहले जश्न मना चुके होंगे या कुछ देर बाद मनाएंगे. ऐसे में जानते हैं कि दुनिया में सबसे पहले कहां के लोग नए सालका स्वागत करते हैं.
धरती पर सबसे पहले यहां आता है नया साल धरती पर वो जगह जहां सबसे पहले नया साल आता है, यानी सबसे पहले सुबह होती है, उसका नाम किरिबाती द्वीप समूह है. दुनिया में सबसे पहले सूरज किरिबाती द्वीप समूह पर उगता है. यह प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीपीय देश है.
वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल डेट लाइन पूर्व से पश्चिम की ओर जाती है. इसकी वजह पृथ्वी की सूर्य की परिक्रमा से जुड़ी हुई है. पृथ्वी का घूमते समय जितना भाग सूरज के सामने पहले आता है, वहां पर सूरज उगता हुआ दिखता है. इसी से हमारा टाइम जोन भी तय होता है.
किरिबाती के बाद समोआ और टोंगा द्वीप देशों पर नए साल का स्वागत सबसे पहले होता है.अंतरराष्ट्रीय समय रेखा के अनुसार इन द्वीप देशों के बाद न्यूजीलैंड पर न्यू ईयर का आगमन होता है. फिर रूस, फिजी, जापान, साउथ कोरिया, चीन, फिलीपींस में नया साल आता है.
भारत में 8 या 9 घंटे बाद मनाया जाएगा जश्न किरिबाती में नए साल के आगमन के करीब 9 घंटे बाद भारत में न्यू ईयर का जश्न मनाया जाता है. किरिबाती में जब 31 दिसंबर की रात 12 बजे को घड़ी की सूई पार कर 1 जनवरी 2026 में पहुंचेगी, तब भारत में 31 दिसंबर की शाम 3.30 बज रहे होंगे. इसी तरह इंग्लैंड में 31 दिसंबर की सुबह 10 बजे होंगे,अमेरिका के न्यूयॉर्क में 31 दिसंबर को सुबह के 5 बज रहे होंगे और अमेरिका के ही होनोलूलू में 30 दिसंबर रात 12 बजे पर घड़ी की सूई होंगी. यानी जब किरिबाती और होनोलूलू के बीच ठीक 24 घंटे का अंतर होता है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










