
'दोबारा कभी Rapido नहीं लूंगी...' एक्सिडेंट के बाद ड्राइवर बीच सड़क छोड़कर भागा, लड़की ने सुनाई आपबीती
AajTak
एक लड़की ने अपने एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उसके पैरों में चोट देखी जा सकती है. उसने बताया है कि रैपिडो बाइक ड्राइवर लापरवाही से ड्राइव कर रहा था, जिसके कारण रोड एक्सिडेंट हो गया.
अपना खुद का वाहन न होने पर अक्सर लोग ऑनलाइन एप से राइड बुक करते हैं. कुछ लोग कैब का किराया अधिक होने के कारण कम कीमत में रैपिडो बाइक की बुकिंग करते हैं. मगर एक लड़की ने अपनी जो कहानी शेयर की है, उसे जानने के बाद अगली बार से आप रैपिडो बुक करने से पहले दो बार सोचेंगे. लड़की ने अपने एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उसके पैरों में चोट देखी जा सकती है. उसने बताया है कि रैपिडो बाइक ड्राइवर लापरवाही से ड्राइव कर रहा था, जिसके कारण रोड एक्सिडेंट हो गया.
इसके बाद उसने उसी वक्त राइड कंप्लीट कर दी और लड़की को बीच सड़क पर छोड़कर भाग गया. अमीशा अग्रवाल नाम की इस लड़की ने खुद को गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया है. उसने अपनी तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'कभी दोबारा रैपिडो बाइक नहीं लूंगी.' उसने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'मैंने शुक्रवार रात को एक रैपिडो बाइक बुक की थी. ड्राइवर तेज गति से गाड़ी चला रहा था और यातायात नियमों की अनदेखी कर रहा था. कडुबीसनहल्ली (बेंगलुरू) में आउटर रिंग रोड पर वो बिना किसी इंडिकेटर का इस्तेमाल किए अचानक सर्विस लेन की तरफ मुड़ गया.'
उसने आगे बताया कि वहां से एक कार आ रही थी. टैक्सी बाइक और कार की टक्कर हो गई. बाइक का बैलेंस बिगड़ गया. जिसके कारण लड़की और ड्राइवर दोनों ही बिजी रोड पर गिर गए. इससे भी बड़ी हैरानी की बात ये है कि जिस बाइक ड्राइवर की गलती थी, उसने लड़की की कोई मदद नहीं की. इसके बजाय जिस कार से टक्कर हुई थी, उसके ड्राइवर ने फर्स्ट एड दिया. जबकि ड्राइवर ने वहीं ट्रिप को कंप्लीट किया और घटनास्थल से भाग गया. लड़की ने आगे कहा कि रैपिडो के कस्टमर केयर ने उसे इंश्योरेंस क्लेम फाइल करने को कहा है.
उसने लिखा, 'मेरे पास रैपिडो के खिलाफ कुछ भी नहीं है, लेकिन बाइक राइडर आमतौर पर बहुत लापरवाही से ड्राइव करते हैं और मैं हर किसी को सलाह दूंगी कि अगर उन्हें अपनी जिंदगी प्यारी है, तो दोपहिया वाहन बुक करने से बचें.' अग्रवाल के पोस्ट पर लोग कमेंट कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'हमेशा कैब का चयन करें, भले ही कम दूरी पर क्यों न जाना हो. न तो बाइकर्स पर भरोसा किया जा सकता है और न ही ऑटो चालकों पर. मैं कई अनुभवों के बाद बोल रहा हूं- व्यक्तिगत और जिनके बारे में मैं जानता हूं. ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि बेंगलुरू में ऑटो ड्राइवर सबसे खराब हैं. (सभी नहीं, लेकिन ज्यादातर)'
एक अन्य यूजर का कहना है, 'आशा है कि आप जल्द ही ठीक हो जाएंगी. मुझे लगता है कि हिट एंड रन का कोई नया नियम/कानून था, ये पता नहीं है कि वो इस मामले में लागू होगा या नहीं, लेकिन सुरक्षा सुनिश्चित करने का कोई तरीका होना चाहिए. आपको इस विषय पर सोचना चाहिए @rapidobikeapp और @AnupamMittal जैसे निवेशक. मुझे ये प्लेटफॉर्म बहुत पसंद है.' (Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया यूजर के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है.)

ईरान वर्तमान में एक इस्लामिक रिपब्लिक है. वहां इस्लाम धर्म के कायदे-कानून के मुताबिक देश चलता है. इसके तहत समाज में कई तरह के परहेज भी हैं और इनके अनुपालन को लेकर वहां मॉरल पुलिसिंग की भी तगड़ी व्यवस्था है. इन दिनों वहां क्या हो रहा है किसी से कुछ छिपा नहीं है. लोग ऐसी शासन व्यवस्था के विरोध में सड़कों पर हैं. ऐसा ही कुछ हाल अफगानिस्तान के तालिबान शासन में भी है. लेकिन, इन दोनों देशों में 60 और 70 के दशक में ऐसे हालात नहीं थे.

Amazon Great Republic Day Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है. यहां आपको सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस सेल के दौरान Samsung, Realme, Redmi और iQOO के स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.










