
देवोलीना भट्टाचार्जी निभाएंगी मेड का रोल, कोविड वॉरियर्स पर बनी वेब सीरीज पर की बातचीत
AajTak
बहुत जल्द आकाश गोयला की मिनी सीरीज लंच स्टोरीज का चैप्टर 2- द डेट स्टोरी आने के लिए तैयार है. इस सीरीज के चैप्टर 2 में देवोलीना भट्टाचार्जी एक मेड का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. आज तक से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने इस बारे में बताया.
अपने भोलेपन, संस्कार और प्यार से घर-घर तक पहुंचने वाली गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी बहुत जल्द होम हेल्पर के रूप में नजर आने वाली हैं. हॉटस्टार पर बहुत जल्द आकाश गोयला की मिनी सीरीज लंच स्टोरीज का चैप्टर 2- द डेट स्टोरी आने के लिए तैयार है. इस सीरीज के चैप्टर 2 में देवोलीना भट्टाचार्जी एक मेड का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. आज तक से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने इस बारे में बताया. 2019 में किया था डिजिटल डेब्यूMore Related News













