
देविका को सुमन ने मारे थप्पड़, घरवालों के सामने खुली देविका की सच्चाई, शो में नया ट्विस्ट
AajTak
कलर्स टीवी के पॉपुलर सीरियल 'सुमन इंदौरी' में रोज नए-नए खुलासे होते रहते हैं. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम इस शो के सेट पर पहुंची थी. जहां देविका एक पैर पर खड़े होकर तीर्थ के लिए प्रार्थाना कर रही होती हैं. तभी सुमन गुस्से में आकर उसे थप्पड़ मारने लगती है. घर के सभी लोग यह देखकर चौंक जाते हैं कि आखिर हुआ क्या है.
कलर्स टीवी की पॉपुलर सीरियल 'सुमन इंदौरी' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. यह सीरियल दबंग देवरानी और एक तेज-तर्रार जेठानी के बीच टकराव की कहानी है. इसमें रोज नए-नए मोड़ आते रहते है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम इस शो के सेट पर पहुंची थी. जहां देविका एक पैर पर खड़े होकर तीर्थ के लिए प्रार्थाना कर रही होती हैं. तभी सुमन गुस्से में आकर उसे थप्पड़ मारने लगती है. घर के सारे लोग चौंक जाते हैं कि आखिर हुआ क्या है.
सुमन ने सबके सामने किया देविका का पर्दाफाश
तब सुमन सबको देविका की सच्चाई बताती हैं. वह कहती हैं, देविका ने न सिर्फ मेरे भाई की हत्या करवाई है बल्कि, तीर्थ पर भी हमला इसी ने करवाया है. सुमन को सच्चाई तो पहले से ही पता थी, लेकिन उसे घरवालों के सामने सच लाना था. लेकिन यहां भी देविका की नौटंकी को घर वाले सच मान लेते है. लेकिन सुमन को उसके पति तीर्थ का साथ मिलता है. तीर्थ गुलशन को सबको सामने लेकर आता है. उसके बाद गुलशन कबूल करता है कि उसने देविका के कहने पर ही सबकुछ किया था.
मौके पर पुलिस पहुंच जाती है
लेकिन देविका के पति को यकीन नहीं होता कि वह ऐसा कर सकती है. वह कहता है, यह सब झूठ है. तब सुमन कहती हैं. सब सच है. मेरे पास इसके सबूत भी है. थोड़ी देर बाद वहां पुलिस आ जाती है. तब सुमन देविका और गुलशन दोनों को अरेस्ट करने को कहती है. इस पर पुलिस देविका के खिलाफ सबूत मांगती है क्योंकि देविका को पॉलिटिकल कनेक्शन रहता है. ऐसे में उसे बिना किसी सबूत को अरेस्ट नहीं किया जा सकता.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











