
दुल्हन बनीं कटरीना, देखते ही रह गए विक्की कौशल, रिएक्शन देखकर कहेंगे Awww
AajTak
इस खास मौके पर कपल की कई सारी वेडिंग फोटोज अब सामने आ रही हैं. कपल की जोड़ी फोटोज में लाजवाब लग रही है. दुल्हन के अटायर में कटरीना कैफ की खूबसूरती का जवाब नहीं है. खुद जब विक्की कौशल ने कटरीना को ब्राइड के रूप में देखा तो उनका रिएक्शन देखने लायक था.
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी अब हो चुकी है और कपल अपनी पर्सनल लाइफ को एक नए सिरे से शिरू करने के लिए तैयार हैं. हर तरफ से कपल को बधाइयां मिल रही हैं. विक्की कौशल और कटरीना कैफ जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट होने की तैयारी में भी हैं. कपल की वेडिंग साल 2021 की सबसे बड़ी ग्रैंड वेडिंग रही. इस खास मौके पर कपल की कई सारी वेडिंग फोटोज अब सामने आ रही हैं. कपल की जोड़ी फोटोज में लाजवाब लग रही है. दुल्हन के अटायर में कटरीना कैफ की खूबसूरती का जवाब नहीं है. खुद जब विक्की कौशल ने कटरीना को ब्राइड के रूप में देखा तो उनका रिएक्शन देखने लायक था.













