'दीदी को बताओ पैनडेमिक में कैंडल मार्च नहीं करते', निया शर्मा-देवोलीना की कैट फाइट
AajTak
बिग बॉस 14 फेम देवोलीना भट्टाचार्जी ने निया शर्मा समेत पर्ल का सपोर्ट करने वाले लोगों की क्लास लगाई है बल्कि उन्होंने नाबालिक के प्रति अपनी हमदर्दी भी जताई है.
टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी नाबालिक से रेप मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. जबसे उनपर ये इल्जाम लगा है टीवी इंडस्ट्री से कई सारे स्टार्स पर्ल के सपोर्ट में उतरे हैं. इसमें एकता कपूर, राखी सावंत, अनीता हसनंदानी और निया शर्मा जैसी एक्ट्रेस शामिल हैं. मगर लगता है बिग बॉस 14 फेम देवोलीना भट्टाचार्जी को ये बात रास नहीं आ रही है. उन्होंने ना सिर्फ निया शर्मा समेत पर्ल का सपोर्ट करने वाले लोगों की क्लास लगाई है बल्कि उन्होंने नाबालिक के प्रति अपनी हमदर्दी भी जताई है.More Related News













