
दिल्ली मेट्रो: कभी बिकिनी में सफर तो कपल KISS... तंग आकर DMRC ने कही ये बात
AajTak
DMRC का ट्वीट वायरल हो रहा है. इसमें लिखा है- 'मेट्रो में Travel करें, Trouble नहीं.' साथ ही एक तस्वीर के साथ मजेदार अंदाज में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि Metro में डांस से यात्रियों के ऊपर कितना असर पड़ता है.
कभी 'बिकिनी गर्ल' तो कभी 'स्कर्ट बॉयज'... हाल के दिनों दिल्ली मेट्रो इन्हीं सबके चलते सुर्खियों में रही. कोई मेट्रो में डांस करता दिखाई दिया तो कोई KISS करता नजर आया. ऐसे में एक बार फिर से DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) ने लोगों से अपील की है कि वो मेट्रो में किसी को परेशान करने वाले कृत्य ना करें.
DMRC का ये ट्वीट वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में लिखा है- 'मेट्रो में Travel करें, Trouble नहीं.' साथ ही एक तस्वीर के साथ मजेदार अंदाज में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि आपके डांस से मेट्रो यात्रियों के ऊपर कितना असर पड़ता है.
DMRC द्वारा शेयर की गई तस्वीर में इंसान के मस्तिष्क में माइग्रेन, हाइपरटेंशन और स्ट्रेस लेवल को लाल रंग से दर्शाया गया है. आखिर में सबसे खराब स्थिति (मेट्रो में किसी को डांस करते देखना) को दिखाया गया है. DMRC के इस ट्वीट को 30 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स ने इसपर रिएक्ट भी किया है.
मेट्रो में Travel करें Trouble नहीं #DelhiMetro pic.twitter.com/UwVfQmo9aH
एक यूजर ने लिखा- मेट्रो सफर के लिए है, नाच-गाने के लिए नहीं. दूसरे ने लिखा- DMRC को सख्त होना पड़ेगा. तीसरे ने कहा- जुर्माना लगाओ ऐसे लोगों पर. एक अन्य यूजर ने कहा- ऐसी हरकतें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. खाली अपील से काम नहीं चलेगा.
'बिकिनी गर्ल' से 'स्कर्ट बॉयज'

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












