
दिल्ली में IOCL की पाइपलाइन में सेंधमारी, तेल चोरी के लिए चोरों ने खोद डाली 40 मीटर लंबी सुरंग
AajTak
29 सितंबर को तेल कंपनी के अधिकारियों को शक हुआ था कि पाइप लाइ में सेंध लगाकार चोरी की जा रही है. इसके बाद 4 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्द कराई गई. शिकायत दर्ज करने के बाद जब दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि तेल की पाइपलाइन में द्वारका जिले के पोचनपुर गांव में चोरी हो रही थी.
दिल्ली पुलिस ने द्वारका के पोचनपुर गांव में आईओसीएल की पाइपलाइन से तेल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने तेल चोरी में इस्तेमाल किए गए उपकरण भी बरामद कर लिए हैं. इस घटना में कई और लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. दरअसल, 29 सितंबर को तेल कंपनी के अधिकारियों को शक हुआ था कि पाइप लाइ में सेंध लगाकार चोरी की जा रही है. इसके बाद 4 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्द कराई गई.
शिकायत दर्ज करने के बाद जब दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि तेल की पाइपलाइन में द्वारका जिले के पोचनपुर गांव में चोरी हो रही थी. इस मामले में पुलिस ने जिस प्लॉट पर पाइप लाइन की चोरी की गई थी, उसके मालिक राकेश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इसमें एक गैंग शामिल है, जो बेहद शातिराना तरीके से न सिर्फ तेल चोरी कर रहा था बल्कि उसे बेच भी रहा था. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में है, ताकि ये पता लग सके की ये लोग चोरी का तेल कहां बेच रहे थे.
40 मीटर लंबी सुरंग खोदकर की गई चोरी
बता दें कि पुलिस को जांच में पता चला है कि चोरों ने तेल चोरी के लिए आईओसीएल पाइपलाइन को ड्रिल किया था. इसके बाद 40 मीटर लंबी सुरंग खोदकर दो प्लास्टिक के पाइप डाले गए थे, जिन्हें एक प्लॉट तक बिछाया गया था. इसके बाद मशीन का इस्तेमाल कर तेल निकाला जा रहा था. बताया जा रहा है कि चोरों ने बड़ी मात्रा में तेल चोरी कर बेचकर पैसे कमाए हैं. आगे की जानकारी के लिए पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










