दिल्ली पुलिस ने सुलझाई सराय रोहिल्ला इलाके में हुई मर्डर की गुत्थी, गिरफ्त में आए तीन आरोपी
ABP News
दिल्ली के सराय बस्ती इलाके में हुए मर्डर केस में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मर्डर केस में मृतक की प्रेमिका समेत उसके बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली पुलिस ने सराय रोहिल्ला इलाके की सराय बस्ती के एक फ्लैट में मिले युवक की लाश की गुत्थी सुलझाते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतक की पहचान जयपाल के तौर पर हुई थी. जो एक फैक्ट्री में लोडिंग का काम करता था. पुलिस के मुताबिक जयपाल की हत्या पीटपीट कर उसकी प्रेमिका चन्द्रावती उर्फ राधा देवी ने अपने बेटे धीरज और उसके दोस्त सतीश के साथ मिलकर की थी.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक जयपाल ने रविवार को चन्द्रावती को फ्लैट पर बुलाया था. जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद मृतक जयपाल ने चन्द्रावती की पिटाई कर दी ओर उसका वीडियो बना लिया. जिसके चलते चन्द्रावती जयपाल से बेहद नाराज़ थी और फिर उसने जयपाल की हत्या की साजिश रची.
