दिल्ली दंगों का एक सालः तीसरी चार्जशीट में खुलासा, साजिशन पहले तोड़े गए थे CCTV कैमरे
AajTak
दिल्ली दंगों के एक साल बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने एक और सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस ने कड़कड़डूमा कोर्ट में यह चार्जशीट दाखिल की है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की यह तीसरी चार्जशीट है. स्पेशल सेल दिल्ली दंगों के पीछे साजिश की जांच कर रही है. स्पेशल सेल ने USPA के तहत केस दर्ज किया था.
दिल्ली दंगों के एक साल बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने एक और सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस ने कड़कड़डूमा कोर्ट में यह चार्जशीट दाखिल की है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की यह तीसरी चार्जशीट है. स्पेशल सेल दिल्ली दंगों के पीछे साजिश की जांच कर रही है. स्पेशल सेल ने USPA के तहत केस दर्ज किया था. चार्जशीट में खुलासा किया गया है कि कैसे प्लानिंग के साथ दंगों को अंजाम दिया गया था. दंगों की साजिश रचने वालों ने एक साजिश तहत दंगों के दौरान कई इलाकों में तमाम सीसीटीवी कैमरे तोड़े गए थे.एक- एक सीसीटीवी तोड़ने वाले कि पहचान की गई है और सप्लीमेंट्री चार्जशीट में सबूत के तौर पर स्पेशल सेल ने पेश किया है. सूत्रों के मुताबिक सबूतों के लिहाज से ये चार्जशीट बेहद अहम है.More Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.