
दिल्ली: कोरोना ऐप में बेड की गलत जानकारी देने वाले दो अस्पतालों पर FIR दर्ज
AajTak
कोरोना संक्रमण इस कदर बढ़ रहा है कि मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में भी हालत बेहद खराब हैं. ऐसे में कोरोना एप पर बेड की गलत जानकारी अपडेट करने को लेकर दो हॉस्पिटल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों को अस्पतालों में बेड उपलब्ध होने की सही जानकारी मिल सके, इसके लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोविड ऐप की शुरुआत की थी. इस कोरोना ऐप पर दो हॉस्पिटलों द्वारा बेड की उपलब्धता को लेकर गलत जानकारी दी गई, जिसके बाद दोनों हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है. दोनों हॉस्पिटल के खिलाफ DDMA एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. पिछले साल शुरू हुआ था ऐप बता दें पिछले साल दिल्ली सरकार ने ये ऐप लॉन्च किया था. दिल्ली सरकार का ये ऐप Delhi Corona के नाम से है. इसे एंड्रॉयड और आईफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप का इंटरफेस काफी आसान है. ऐप ओपन करते ही COVID 19 बेड्स की डीटेल्स दिखती हैं. जिससे आसानी से पता चल जाता है कि किस हॉस्पिटल में कितने बेड हैं.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










