
दादी दुखी ना हों, इसलिए 13 साल तक 'नकली मां' किराए पर रखी महिला ने!
AajTak
चीन में एक महिला अपनी दादी की भावनाओं को लेकर इतना संवेदनशील थी कि उसने 13 साल तक एक महिला को किराए पर रखा. उसने ऐसा इसलिए किया ताकि उसकी दादी को पता ना चल जाए कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है.
चीन में एक महिला अपनी दादी की भावनाओं को लेकर इतना संवेदनशील थी कि उसने 13 साल तक एक महिला को किराए पर रखा. उसने ऐसा इसलिए किया ताकि उसकी दादी को पता ना चल जाए कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है. (फोटो क्रेडिट: Cheng jin 46 साल की महिला चेंग जींग चीन के Shaanxi प्रांत में रहती हैं. चेंग की मां की फेफड़ों के कैंसर के चलते 69 साल की उम्र में मौत हो गई थी. चेंग जानती थीं कि उनकी दादी, उनकी मां के बेहद करीब हैं इसलिए चेंग ने एक महिला को नकली मां के तौर पर किराए पर रखने का फैसला किया.(फोटो क्रेडिट: Cheng jing) स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस महिला की आवाज चेंग की मां से मिलती-जुलती थी वही चेंग की दादी चीन के Sichuan प्रांत में रहती थी और अक्सर अपनी बेटी से फोन पर बात करती थी लेकिन जब उन्होंने किराए पर रखी गई महिला की आवाज को फोन पर सुना तो उन्हें काफी शक हुआ. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.










