
दर्द में कराह रहीं शर्लिन चोपड़ा, ब्रेस्ट इम्प्लांट्स कराना पड़ा भारी, हटवाने का लिया फैसला
AajTak
शर्लिन चोपड़ा ने अपनी ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी कराई है. इससे पहले वो चेहरे के फिलर्स भी हटवा चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो अब अपने असली रूप में जीना चाहती हैं और खुद को पूरी तरह अपनाना चाहती हैं.
एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा तकलीफ में हैं. वो कई दिनों से बदन के कई हिस्सों में दर्द से जूझ रही थीं, चेकअप करवाने पर उन्हें पता चला कि ये सब उनके ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी की वजह से हो रहा है. एक्ट्रेस ने अब इसे हटाने का फैसला लिया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक पोस्ट के जरिए दी.
फिलर्स के बाद ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी कराएंगी शर्लिन
शर्लिन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि वो अपनी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव ला रही हैं. अगस्त 2023 में उन्होंने अपने चेहरे से सभी फिलर्स हटवा दिए थे, ताकि वो अपने असली रूप में दिख सकें. अब उन्होंने ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी कराने का फैसला किया है.
शर्लिन ने वीडियो शेयर कर लिखा,'आज मैं अपने शरीर से हर तरह का अतिरिक्त बोझ हटाना चाहती हूं. ये पोस्ट किसी भी फिलर्स या सिलिकॉन इम्प्लांट या उनके चाहने वालों की आलोचना के लिए नहीं है. ये सिर्फ मेरे अपने फैसले के बारे में है- खुद को वैसे ही अपनाने का, जैसी मैं हूं.'
लंबे समय से तकलीफ में थीं शर्लिन
शर्लिन चोपड़ा ने वीडियो में बताया, ‘दोस्तों में पिछले कुछ महीनों से लगातार पीठ दर्द, सीने में दर्द, कंधे में दर्द और सीने में दबाव की दिक्कतों से जूझ रही हूं. ये दर्र बहुत गहरा है. मैंने कई मेडिकल टेस्ट करवाए. डॉक्टरों और जांच के बाद मुझे ये पता चला है कि इस दर्द की वजह मेरे ये भारी ब्रेस्ट हैं. जो मैंने हेवी ब्रेस्ट इम्प्लांट कराया था ये सब उसकी वजह से ही हो रहा है. इसके बाद मैंने अपनी एनर्जी, सहनशक्ति और लाइफ में एक्टिव रहने के लिए तय किया है कि मैं हमेशा के लिए इन ब्रेस्ट इम्पलांट्स को हटवा दूंगी.'

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












