
दयाबेन की मिमिक्री करती हैं जहारा सेठजीवाला, बोलीं- शो में रोल मिलता है तो पैनिक अटैक आ जाएगा
AajTak
सोशल मीडिया पर जहारा सेठजीवाला के वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इनमें वह दयाबेन का किरदार निभाती नजर आती हैं. जहारा को हाल ही में 'हप्पू की उल्टन पल्टन' में देखा गया था. यह अपने वीडियोज में दयाबेन की मिमिक्री करती दिखाई देती हैं. जहारा के फैन्स चाहते हैं कि वह शो में दयाबेन बनकर आएं और यह रोल अदा करें.
टीवी का पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' काफी सक्सेसफुल चल रहा है, लेकिन हर कोई इस शो में दयाबेन को मिस करता नजर आता है. शो में बाकी के किरदार काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. सभी दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर जहारा सेठजीवाला के वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इनमें वह दयाबेन का किरदार निभाती नजर आती हैं. जहारा को हाल ही में 'हप्पू की उल्टन पल्टन' में देखा गया था. यह अपने वीडियोज में दयाबेन की मिमिक्री करती दिखाई देती हैं. जहारा के फैन्स चाहते हैं कि वह शो में दयाबेन बनकर आएं और यह रोल अदा करें.













