
दबंगों का कहर, JCB का तांडव और मिट्टी में जिंदा दफन दो महिलाएं... दहला देगी 21वीं सदी के इस क्रूर कांड की पूरी कहानी
AajTak
मालूम नहीं अकबर ने अनारकली को सचमुच जिंदा दीवार में जिंदा चुनवाया था या नहीं. ये भी पता नहीं कि एक जिंदा इंसान को दफनाने का अहसास क्या होता है? मगर मध्य प्रदेश के रीवा ज़िले से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने पूरे देश को दहला कर रख दिया है.
Women Buried Alive in Soil: जब कानून को किसी और काम पर लगा दिया जाए. जब पुलिस सरकार की जी हुजूरी करने लगे और जब सरकार जनता से बड़ी हो जाए, तब किसी जिंदा इंसान को दफनाने पर हैरान नहीं होना चाहिए. पता नहीं नाम वाली दुकान के शोर के बीच ये ख़बर आप तक पहुंची या नहीं कि अपने इसी देश में दो महिलाओं को जिंदा दफना दिया गया. ये सनसनीखेज वारदात मध्य प्रदेश की है. जिसे जानकर आप सन्न रह जाएंगे.
इंसानों की सुध किसे? मालूम नहीं अकबर ने अनारकली को सचमुच जिंदा दीवार में जिंदा चुनवाया था या नहीं. ये भी पता नहीं कि एक जिंदा इंसान को दफनाने का अहसास क्या होता है? वैसे भी आजकल तो इंसान से कहीं ज़्यादा अहम आम-अमरूद हो चुका है? बेचारा बिना किसी कुसूर के अलग-अलग दुकानों और ठेलों पर अलग-अलग धर्म और मज़हब के हाथों बिक रहा है. फिर भला ऐसे में ज़िंदा इंसानों की सुध किसे है? वर्ना आप ही बताइए. ऐसी वारदात इससे पहले कभी देखी है आपने? पर क्या कीजिएगा?
20 जुलाई 2024, शनिवार वारदात मध्य प्रदेश के रीवा ज़िले की हैं. रीवा के मनगवां थाना इलाके में पड़ने वाले हनौता कोठार गांव की. वहां एक महिला कमर तक मिट्टी में दबी है, जबकि दूसरी महिला तो तकरीबन पूरी की पूरी ज़मीन के नीचे दफन हो चुकी है. पूरे इलाके में चीख पुकार मची है और जिससे जैसे बन पड़ रहा है, वो इन दोनों महिलाओं को जल्द से जल्द जमीन के नीचे से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है. कोई फावड़ा चला रहा है, कोई कुदाल लेकर आया है, तो कोई अपने हाथों से लगातार मिट्टी खोद रहा है, ताकि सांसें घुट जाने से पहले ही जैसे भी हो दोनों महिलाओं को मिट्टी के नीचे से बाहर निकाल लिया जाए.
कानून का राज या जंगल राज? यकीनन वो तस्वीरें अजीब और विचलित करने वाली हैं. लेकिन साथ ही हैरत भी पैदा करने वाली हैं. पहली नजर में तो देख कर ये समझ ही नहीं आता कि आखिर इन दो महिलाओं का ये हाल हुआ कैसे? क्या ये किसी अंधविश्वास से भरी परंपरा का नतीजा है या फिर किसी हादसे का? खेतों के बीचों-बीच दो महिलाएं जमीन के नीचे यूं दफन कैसे हो गईं? लेकिन जब आप इन महिलाओं के यूं जिंदा दफन हो जाने की पूरी कहानी सुनेंगे, तो आप भी ये जान कर हैरान हो जाएंगे कि आखिर कानून के राज में ऐसा कैसे मुमकिन हुआ? क्योंकि ये महिलाएं किसी हादसे का गलती के चलते यूं जमीन के नीचे दफ्न नहीं हो गई. बल्कि इन्हें कुछ लोगों ने जानबूझ कर इस हाल में पहुंचा दिया. जीते-जीते मिट्टी के नीचे दफ्ना कर उनकी जान लेने की कोशिश की.
ऐसे बची दोनों महिलाओं की जान सुन कर भी अजीब लगता है कि कोई इंसान अपने ही जैसे किसी दूसरे इंसान के साथ इतनी भयानक और गिरी हुई हरकत कैसे कर सकता है. लेकिन दुश्मनी में अंधे हो चुके कुछ लोगों ने शनिवार को रीवा में दो ग्रामीण महिलाओं के साथ जो कुछ किया, वो सिर्फ रीवा जिले में ही नहीं बल्कि पूरे देश में लोगों को हैरान कर गया. वो तो भला हो गांव वालों का जिन्होंने फूर्ति दिखाते हुए तुरंत ही दोनों महिलाओं को जमीन के नीचे से बाहर निकाल लिया और अस्पताल लेकर पहुंचे, जिससे दोनों की जान बच गई, वरना होने को कुछ भी हो सकता था.
दहला देगी ये पूरी वारदात अब आइए दो महिलाओं को जीते-जी मिट्टी में दफनाए जाने के पीछे की इस वारदात की पूरी कहानी को सिलसिले वार तरीके से समझते हैं. असल में यहां गांव के बीचों-बीच मौजूद इस जमीन पर एक परिवार के लोग सड़क बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उन्हीं के कुछ दूसरे रिश्तेदार इस बात का विरोध कर रहे हैं. असल में दोनों परिवारों के बीच इस जम़ीन को लेकर विवाद है. पीड़ित पक्ष का कहना है कि ये जमीन उनकी है और अदालत की ओर से दो बार उनके हक में फैसला भी हो चुका है. लेकिन इसके बावजूद हमलावर पक्ष सड़क बनाने की अपनी ज़िद पर अड़ा है और इसका विरोध करने पर उस पक्ष ने कुछ इसी तरह दो महिलाओं को मिट्टी में जिंदा गाड़ देने की कोशिश की. जिससे दोनों की जिंदगी पर बन आई.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










