
दबंगों का कहर, JCB का तांडव और मिट्टी में जिंदा दफन दो महिलाएं... दहला देगी 21वीं सदी के इस क्रूर कांड की पूरी कहानी
AajTak
मालूम नहीं अकबर ने अनारकली को सचमुच जिंदा दीवार में जिंदा चुनवाया था या नहीं. ये भी पता नहीं कि एक जिंदा इंसान को दफनाने का अहसास क्या होता है? मगर मध्य प्रदेश के रीवा ज़िले से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने पूरे देश को दहला कर रख दिया है.
Women Buried Alive in Soil: जब कानून को किसी और काम पर लगा दिया जाए. जब पुलिस सरकार की जी हुजूरी करने लगे और जब सरकार जनता से बड़ी हो जाए, तब किसी जिंदा इंसान को दफनाने पर हैरान नहीं होना चाहिए. पता नहीं नाम वाली दुकान के शोर के बीच ये ख़बर आप तक पहुंची या नहीं कि अपने इसी देश में दो महिलाओं को जिंदा दफना दिया गया. ये सनसनीखेज वारदात मध्य प्रदेश की है. जिसे जानकर आप सन्न रह जाएंगे.
इंसानों की सुध किसे? मालूम नहीं अकबर ने अनारकली को सचमुच जिंदा दीवार में जिंदा चुनवाया था या नहीं. ये भी पता नहीं कि एक जिंदा इंसान को दफनाने का अहसास क्या होता है? वैसे भी आजकल तो इंसान से कहीं ज़्यादा अहम आम-अमरूद हो चुका है? बेचारा बिना किसी कुसूर के अलग-अलग दुकानों और ठेलों पर अलग-अलग धर्म और मज़हब के हाथों बिक रहा है. फिर भला ऐसे में ज़िंदा इंसानों की सुध किसे है? वर्ना आप ही बताइए. ऐसी वारदात इससे पहले कभी देखी है आपने? पर क्या कीजिएगा?
20 जुलाई 2024, शनिवार वारदात मध्य प्रदेश के रीवा ज़िले की हैं. रीवा के मनगवां थाना इलाके में पड़ने वाले हनौता कोठार गांव की. वहां एक महिला कमर तक मिट्टी में दबी है, जबकि दूसरी महिला तो तकरीबन पूरी की पूरी ज़मीन के नीचे दफन हो चुकी है. पूरे इलाके में चीख पुकार मची है और जिससे जैसे बन पड़ रहा है, वो इन दोनों महिलाओं को जल्द से जल्द जमीन के नीचे से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है. कोई फावड़ा चला रहा है, कोई कुदाल लेकर आया है, तो कोई अपने हाथों से लगातार मिट्टी खोद रहा है, ताकि सांसें घुट जाने से पहले ही जैसे भी हो दोनों महिलाओं को मिट्टी के नीचे से बाहर निकाल लिया जाए.
कानून का राज या जंगल राज? यकीनन वो तस्वीरें अजीब और विचलित करने वाली हैं. लेकिन साथ ही हैरत भी पैदा करने वाली हैं. पहली नजर में तो देख कर ये समझ ही नहीं आता कि आखिर इन दो महिलाओं का ये हाल हुआ कैसे? क्या ये किसी अंधविश्वास से भरी परंपरा का नतीजा है या फिर किसी हादसे का? खेतों के बीचों-बीच दो महिलाएं जमीन के नीचे यूं दफन कैसे हो गईं? लेकिन जब आप इन महिलाओं के यूं जिंदा दफन हो जाने की पूरी कहानी सुनेंगे, तो आप भी ये जान कर हैरान हो जाएंगे कि आखिर कानून के राज में ऐसा कैसे मुमकिन हुआ? क्योंकि ये महिलाएं किसी हादसे का गलती के चलते यूं जमीन के नीचे दफ्न नहीं हो गई. बल्कि इन्हें कुछ लोगों ने जानबूझ कर इस हाल में पहुंचा दिया. जीते-जीते मिट्टी के नीचे दफ्ना कर उनकी जान लेने की कोशिश की.
ऐसे बची दोनों महिलाओं की जान सुन कर भी अजीब लगता है कि कोई इंसान अपने ही जैसे किसी दूसरे इंसान के साथ इतनी भयानक और गिरी हुई हरकत कैसे कर सकता है. लेकिन दुश्मनी में अंधे हो चुके कुछ लोगों ने शनिवार को रीवा में दो ग्रामीण महिलाओं के साथ जो कुछ किया, वो सिर्फ रीवा जिले में ही नहीं बल्कि पूरे देश में लोगों को हैरान कर गया. वो तो भला हो गांव वालों का जिन्होंने फूर्ति दिखाते हुए तुरंत ही दोनों महिलाओं को जमीन के नीचे से बाहर निकाल लिया और अस्पताल लेकर पहुंचे, जिससे दोनों की जान बच गई, वरना होने को कुछ भी हो सकता था.
दहला देगी ये पूरी वारदात अब आइए दो महिलाओं को जीते-जी मिट्टी में दफनाए जाने के पीछे की इस वारदात की पूरी कहानी को सिलसिले वार तरीके से समझते हैं. असल में यहां गांव के बीचों-बीच मौजूद इस जमीन पर एक परिवार के लोग सड़क बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उन्हीं के कुछ दूसरे रिश्तेदार इस बात का विरोध कर रहे हैं. असल में दोनों परिवारों के बीच इस जम़ीन को लेकर विवाद है. पीड़ित पक्ष का कहना है कि ये जमीन उनकी है और अदालत की ओर से दो बार उनके हक में फैसला भी हो चुका है. लेकिन इसके बावजूद हमलावर पक्ष सड़क बनाने की अपनी ज़िद पर अड़ा है और इसका विरोध करने पर उस पक्ष ने कुछ इसी तरह दो महिलाओं को मिट्टी में जिंदा गाड़ देने की कोशिश की. जिससे दोनों की जिंदगी पर बन आई.

सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी द्वारा लागू किए गए नए नियमों पर रोक लगा दी है. छात्रों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि यूजीसी का यह कानून छात्रों में भेदभाव उत्पन्न करता है. छात्रों का कहना है कि वे नियमों में बदलाव नहीं बल्कि पुराने नियमों को वापस चाहते हैं. यदि नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया तो वे भविष्य में भी प्रदर्शन जारी रखेंगे.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.








