
'तू बहनों को नौकर बनाता है', शहबाज पर चिल्लाईं फरहाना, अमाल-अभिषेक के बीच क्यों हुई धक्का-मुक्की?
AajTak
बिग बॉस के घर में एक बार फिर बवाल मच गया है. नॉमिनेशन टास्क में अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच पंगा हो गया है. दोनों आपस में भिड़ पड़े. वहीं, दूसरी ओर फरहाना और शहबाज के रिश्ते में दरार आ गई है.
BIGG BOSS 19: वीकेंड का वार एपिसोड के बाद बिग बॉस के घर में बवाल मच गया है. कंटेस्टेंट्स एक दूसरे संग आपस में भिड़ गए हैं. वीकेंड का वार में शहबाज बदेशा ने फरहाना को नेहल का चमचा बताया था. इस बात से नाराज होकर फरहाना दोस्त शहबाज से लड़ पड़ीं. दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. वहीं, दूसरी ओर नॉमिनेशन टास्क में अमाल और अभिषेक के बीच भी धक्का-मुक्की देखने को मिली.
शहबाज पर चिल्लाईं फरहाना
शो का प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है. वीकेंड का वार एपिसोड के बाद फरहाना और शहबाज के रिश्ते में खटास आ गई है. शहबाज की बातों से गुस्साई फरहाना उन्हें फटकारती दिखीं. फरहाना ने गुस्से में चिल्लाते हुए शहबाज से कहा- बहनों को तू नौकर बनाकर रखता है. गिरा हुआ, कितना घटिया है.
शहबाज और फरहाना की लड़ाई में नीलम में बीच में आ जाती हैं. वो फरहाना को बोलती हैं- अपने पर पड़ती है तो मिर्ची लग जाती है. फरहाना और नीलम भी एक दूसरे को खरी-खोटी सुनाती नजर आईं.
अमाल-अभिषेक के बीच हुई धक्का-मुक्की
वीकेंड का वार के बाद घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ. इस बार नॉमिनेशन टास्क काफी अलग अंदाज में हुआ. घरवाले जिसे घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करना चाहते हैं, उन्हें उसे गोल गप्पे खिलाने हैं. मगर नॉमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान मच गया. घरवालों ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












