
तीसरी बार सीएम बन रहीं ममता बनर्जी को बिप्लब देब ने याद दिलाई राजनीतिक मर्यादा
AajTak
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता सर्वोपरि होती है. उसके जनादेश का पालन करना चाहिए. पश्चिम बंगाल की जनता ने बीजेपी को मुख्य विपक्षी दल के लिए जनादेश दिया है. पार्टी जनादेश का आदर करते हुए सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएगी और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल की जनता के विकास की कोशिश करेगी.
ममता बनर्जी, तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने जा रहीं है. वहीं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने ममता बनर्जी को राजनीतिक मर्यादा की याद दिलाई है. बिप्लब देब ने ममता बनर्जी को कहा है कि आप नंदीग्राम से चुनाव हारी हैं. जनता ने आपको जनादेश नहीं दिया है. व्यक्तिगत रूप से कहूं तो अगर मैं चुनाव हारा होता तो मुख्यमंत्री कभी नहीं बनता. पार्टी को अपना फैसला बता देता. अभी-अभी नंदीग्राम की जनता ने ममता बनर्जी को चुनाव में हराया है. वह जनता भी पश्चिम बंगाल की ही है कहीं बाहर की नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता सर्वोपरि होती है. उसके जनादेश का पालन करना चाहिए. पश्चिम बंगाल की जनता ने बीजेपी को मुख्य विपक्षी दल के लिए जनादेश दिया है. पार्टी जनादेश का आदर करते हुए सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएगी और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल की जनता के विकास की कोशिश करेगी.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










