
तलाक के बाद 25 साल के लड़के से 48 की महिला को हुआ प्यार!
AajTak
दोनों की मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी. महिला का कहना है कि वह डेटिंग ऐप पर उम्र की सेटिंग सही करना भूल गई थी. जिसके चलते गलती से उसे कम उम्र का पार्टनर मिल गया. हालांकि, उस लड़के से चैट के बाद महिला को लगा कि उसे सही मैच मिल गया है.
तलाकशुदा 48 साल की एक महिला को 25 साल के लड़के से प्यार हो गया. उनकी मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी. महिला का कहना है कि वह डेटिंग ऐप पर उम्र की सेटिंग सही करना भूल गई थी. जिसके चलते गलती से उसे कम उम्र का पार्टनर मिल गया. हालांकि, उस लड़के से चैट के बाद महिला को लगा कि Tinder पर उसे सही मैच मिल गया है.
महिला का नाम राचेल कॉडेल है. उनकी उम्र अभी 48 साल है. वेब डिजाइनर राचेल अमेरिका के न्यूयॉर्क की रहने वाली हैं. उन्होंने सितंबर 2020 में अपने पति से तलाक लिया था. उनके दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 23 और 19 साल है.
द मिरर के मुताबिक, तलाक के बाद सिंगल लाइफ जी रही राचेल ने पिछले साल डेटिंग ऐप Tinder पर अकाउंट बनाया. लेकिन वहां वो अपनी उम्र की सेटिंग बदलना भूल गईं. जिसके चलते उन्हें कम उम्र के लड़कों के सजेशन दिखने लगे. इसी बीच राचेल की मुलाकत 23 साल छोटे एलेक्स माइकल से हो गई. माइकल की उम्र 25 साल है.
दोनों के बीच चैट पर बात शुरू हुई. कुछ ही दिनों में राचेल को माइकल पसंद आ गया और वो उसे दिल बैठीं. राचेल न्यूयॉर्क से फ्लाइट पकड़कर माइकल से मिलने टेक्सास पहुंच गईं. वे दोनों अपनी 'बॉन्डिंग' से हैरान थे. कपल का कहना है कि 'उम्र सिर्फ एक नंबर है'. बड़े एज गैप के बावजूद उन्होंने एक साथ रहने का फैसला कर लिया.
राचेल कॉडेल कहती हैं- 'मैं कुछ अलग करने की कोशिश करना चाहती थी. मैं अपनी स्वतंत्रता का आनंद ले रही थी. इसी बीच मेरे दोस्तों ने मुझे Tinder यूज करने के लिए मना लिया. शुरू में मैं बहुत उलझन में थी. मुझे Tinder पर लगातार मैसेज आ रहे थे. अवांछित तस्वीरें भेजी जा रही थीं. मुझे यह सब पसंद नहीं आ रहा था. तभी एलेक्स माइकल का मैसेज आया. मैंने उसकी तस्वीर देखी तो वो मुझे थोड़ा ठीक लगा. फिर चैट शुरू हुई.'
दोस्तों, रिश्तेदारों की आलोचना झेलनी पड़ी

ईरान वर्तमान में एक इस्लामिक रिपब्लिक है. वहां इस्लाम धर्म के कायदे-कानून के मुताबिक देश चलता है. इसके तहत समाज में कई तरह के परहेज भी हैं और इनके अनुपालन को लेकर वहां मॉरल पुलिसिंग की भी तगड़ी व्यवस्था है. इन दिनों वहां क्या हो रहा है किसी से कुछ छिपा नहीं है. लोग ऐसी शासन व्यवस्था के विरोध में सड़कों पर हैं. ऐसा ही कुछ हाल अफगानिस्तान के तालिबान शासन में भी है. लेकिन, इन दोनों देशों में 60 और 70 के दशक में ऐसे हालात नहीं थे.

Amazon Great Republic Day Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है. यहां आपको सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस सेल के दौरान Samsung, Realme, Redmi और iQOO के स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.










