
तबीयत बिगड़ने के बाद Deepika Padukone का एक्स्ट्रा ख्याल रख रहे Prabhas, लिया ये अहम फैसला
AajTak
प्रोजेक्ट K में पहली बार दीपिका पादुकोण और प्रभास साथ काम कर रहे हैं. दोनों की कोलेबोरेशन को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. दीपिका पादुकोण की तबीयत बिगड़ने के बाद प्रभास उनका काफी ध्यान रख रहे हैं. प्रभास ने शूटिंग करने का फैसला दीपिका पर ही छोड़ दिया है.
बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण के फैंस तब परेशान हुए थे जब मंगलवार को अचानक एक्ट्रेस की तबीयत खराब होने की खबर आई थी. दीपिका हैदराबाद में प्रोजेक्ट K की शूटिंग कर रही थीं. खबरें हैं अब दीपिका ठीक हैं. दीपिका की सेहत की चिंता फिल्म की पूरी टीम के अलावा प्रभास को भी सता रही है. तभी तो वे एक्ट्रेस का एक्स्ट्रा ध्यान रख रहे हैं.
दीपिका पादुकोण का ख्याल रख रहें प्रभास
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका की अचानक से खराब हुई तबीयत को लेकर मेकर्स और लीडिंग हीरो प्रभास काफी परेशान हैं. दीपिका की तबीयत खराब होने के बाद प्रभास ने शूटिंग पोस्टपोन कर दी है. सूत्र बताते हैं कि प्रभास और दीपिका पादुकोण को साथ में अहम सीन्स शूट करने थे. लेकिन अब प्रभास ने इसे रीशेड्यूल करने के लिए कहा है. इसकी शूटिंग बाद में की जाएगी. प्रभास ने ये शेड्यूल 1 हफ्ते बाद के लिए होल्ड कर दिया है.
'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर देख KRK ने करण जौहर-अयान मुखर्जी पर कसा तंज, बोले- 'एलियंस के लिए बनी फिल्म'
दीपिका अभी पहले से बेहतर फील कर रही हैं. इसलिए जब दीपिका ठीक फील करेंगी तब शूटिंग होगी. प्रभास ने शूटिंग का फैसला दीपिका के ऊपर छोड़ दिया है. वाकई में प्रभास का ये जेस्चर है तो काफी स्वीट. प्रभास को यूं ही नहीं इंडस्ट्री का डार्लिंग कहा जाता है. प्रोजेक्ट K में पहली बार दीपिका पादुकोण और प्रभास साथ काम कर रहे हैं. दोनों की कोलेबोरेशन को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. प्रभास की पिछली जो रिलीज मूवी फ्लॉप गई हैं. बावजूद इसके फैंस के बीच प्रभास को लेकर काफी क्रेज है.













