ड्रग्स केस: सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को मिली दस दिन के लिए अंतरिम जमानत, 2 जुलाई को करना होगा सरेंडर
AajTak
सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त व फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि सिद्धार्थ की गुहार पर कोर्ट की ओर से उन्हें शादी के लिए दस दिन की अंतरिम जमानत दे दी है. सिद्धार्थ को 18 जून से 2 जुलाई तक की राहत मिली है. 2 जुलाई को उन्हें कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके कई करीबी सवालों के घेरे में आए थे. सुशांत के दोस्त व फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी को इस केस से जुड़े ड्रग्स मामले में पिछले महीने ही गिरफ्तार किया गया है. सिद्धार्थ इसी महीने शादी के बंधन में बंधने वाले थे. ऐसे में कोर्ट में उन्होंने अपनी जमानत के लिए गुहार लगाई थी. एनसीबी के सूत्रों की मानें, तो एनडीपीएस कोर्ट मुंबई ने मानवता के आधार पर सिद्धार्थ को दस दिनों की राहत दी है. सिद्धार्थ को 18 जून से 2 जुलाई तक की अंतरिम जमानत दी गई है. ताकि वे अपनी शादी में शामिल हो सकें.More Related News













