
वजन बढ़ाया-सिर मुंडवाया, तब मिला रोल, एक्टर ने बताया क्यों एक्टिंग छोड़ करने लगे थे खेती
AajTak
राजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को छोड़ खेती करने को क्यों चुना था. साथ ही वो बोले कि रोशेष साराभाई का किरदार निभाने के बाद से वो इतनी बुरी तरह टाइपकास्ट हो गए थे कि उन्हें वापस इंडस्ट्री में आने का मौका ही नहीं मिल रहा था. तब उन्होंने बड़ा फैसला किया था.
राजेश कुमार टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा रहे हैं. सालों से उन्हें 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में रोशेष साराभाई का किरदार निभाने के लिए जाना गया है. रोशेष के किरदार से ही राजेश कुमार को इंडस्ट्री में पहचान मिली थी. लेकिन इसी किरदार की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में आगे काम मिलने में दिक्कतें भी आईं. एक वक्त ऐसा भी था जब राजेश ने एक्टिंग छोड़ खेती शुरू कर दी थी. अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में राजेश कुमार ने जिंदगी के उस दौर के बारे में बात की है.
राजेश ने शुरू की खेती
डिजिटल कमेंट्री से बातचीत के दौरान राजेश कुमार से पूछा गया कि लोग खेती के काम को इतनी नीचे चीज की तरह क्यों देखते हैं? इसपर राजेश ने कहा, 'आपको खुद को देखना पड़ेगा न. मैं कूदा क्यों. अपने करियर की ऊंचाई पर होते हुए, 41 की उम्र में मैं क्यों खेती में गया. बीवी-बच्चा और सबके साथ ही. सीरियल-काम सब चल रहा था, लेकिन मैंने खुद चुना कि नहीं करूंगा. क्योंकि मैंने सोचा कि खेती करना मेरी जिंदगी का बड़ा मकसद है. इससे पैसे आएंगे या नहीं आएंगे उस वक्त ये मोटिव मेरा नहीं था. लेकिन हां, आपके दिमाग में होता है कि जो भी काम आप कर रहे हैं उसको सफल बनाएं ताकि दूसरा आदमी उसको पकड़ सके. बहुत सारे डिजास्टर हुए. मुझे बहुत सारी परीक्षाओं से गुजरना पड़ा. लेकिन वो मेरी जर्नी है.'
मुश्किलों का किया सामना
बाढ़, लॉकडाउन, खेत जलने जैसी दिक्कतों का सामना राजेश कुमार को करना पड़ा था. उन्होंने कहा, 'टेक आ गया उसमें. टेक ने तो बर्बाद ही कर दिया था उसने. मेरा पैसा डूबा. किसानों का तुम सोचो न कि बेचारे नहीं कर पाए तो ट्रेडिंग, क्योंकि वो लोग मुझपर निर्भर थे.'
सिचुएशन को हैंडल करने के बारे में राजेश ने बताया, 'उन लोगों ने समझा सिचुएशन को. वो लोग अपने हिसाब से रास्ता निकालते हैं. घर-बाहर, जहां-जहां से जो भी कॉन्ट्रिब्यूशन था मैं कर रहा था कि भई यहां भेज दो, पुणे में एक आदमी है, अहमदाबाद में भेज दो, वहां एक आदमी है. इस तरह से बातें चल रही थी. अल्टिमेटली हमने उनको एक उम्मीद दिखाई थी कि आप उगाओ, मैं बेचता हूं. यही तो ट्रांजेक्शन था न. मैं यहां पर कंजूमर को एजुकेट करता रहूंगा कि आपका उगाया हुआ ये लोग ज्यादा खाएं. आपको मैं लैब रिपोर्ट दिखाऊंगा मेरी 5-6 सब्जियों का. जितनी सब्जियां हैं, अगर उनका पर्मिशेबल लेवल 30 है कॉपर का या लेड का या किसी का पॉइंट 5 होगा, मेरी सारी सब्जियों में 0.01 है.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












