
संजय दत्त ने छोड़ी अक्षय कुमार की वेलकम 3! शुरू कर दिया था शूट, जानें क्या है वजह
AajTak
अक्षय कुमार की 'वेलकम', बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों में से एक है. अब इस फ्रैंचाइजी का तीसरा पार्ट बन रहा है, जो एक बड़ा मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट है. फिल्म में अक्षय के साथ बॉलीवुड के कई बड़े नाम नजर आने वाले हैं और इनमें संजय दत्त का भी नाम था.
बॉलीवुड के चहेते एक्टर्स में से एक संजय दत्त को स्क्रीन पर देखने के लिए जनता हमेशा एक्साइटेड रहती है. साउथ में कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रहे संजय हाल ही में, तेलुगू फिल्म 'डबल इस्मार्ट' के टीजर में नजर आए थे. दर्शकों को इस फिल्म में विलेन का रोल कर रहे संजय का लुक टीजर में काफी पसंद आया.
अब संजय के फैन्स के लिए एक छोटी सी बुरी खबर है. उन्होंने इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में से एक 'वेलकम टू द जंगल' से किनारा कर लिया है. पिछले साल ही संजय ने अक्षय कुमार की ये मल्टीस्टारर फिल्म जॉइन की थी.
संजय ने हेल्थ की वजह से छोड़ दी 'वेलकम 3' अक्षय कुमार की 'वेलकम', बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों में से एक है. अब इस फ्रैंचाइजी का तीसरा पार्ट बन रहा है, जो एक बड़ा मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट है. फिल्म में अक्षय के साथ बॉलीवुड के कई बड़े नाम नजर आने वाले हैं और इनमें संजय दत्त का भी नाम था.
अब पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, संजय दत्त ने ये फिल्म छोड़ दी है. बताया जा रहा है कि संजय ने हेल्थ इशू की वजह से ये फिल्म छोड़ने का फैसला किया है. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अक्षय के लीड रोल वाली इस फिल्म के लिए संजय ने शूट भी शुरू कर दिया था.
लेकिन उन्होंने मड आइलैंड में सिर्फ एक दिन के लिए शूट किया था. सूत्र ने बताया कि संजय के किरदार को फिल्म में बहुत सारे एक्शन सीक्वेंस करने थे, इसलिए अपनी सेहत को देखते हुए संजय ने ये फिल्म छोड़ने का फैसला किया.
अक्षय ने किया फिल्म की कास्ट में संजय दत्त का वेलकम दिसंबर 2023 में अक्षय कुमार ने 'वेलकम टू द जंगल' की कास्ट में संजय दत्त के आने की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के शूट से एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो हॉर्स-रीडिंग करते दिख रहे थे. उनके पीछे बाइक पर संजय दत्त आते दिख रहे थे.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












