
शाहरुख खान की तबीयत में सुधार, आज होंगे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, डिहाइड्रेशन की शिकायत पर हुए थे एडमिट
AajTak
शाहरुख भले अभी भी हॉस्पिटल में ही एडमिट हैं, मगर उनकी सेहत में काफी सुधार है और फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है. हॉस्पिटल की तरफ से अभी तक शाहरुख की तबीयत पर कोई ऑफिशियल बुलेटिन नहीं जारी किया गया है, मगर जानकारी बताती है कि आज उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के फैन्स बुधवार को काफी टेंशन में आ गए. खबर आई कि शाहरुख की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या हो गई थी, जिसके बाद हॉस्पिटल उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया.
ये खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड तक खलबली मच गई. शाहरुख के दुनिया भर में फैले फैन्स उनकी हेल्थ को लेकर चिंता करने लगे. मगर ताजा अपडेट ये है कि शाहरुख की तबीयत फिलहाल बेहतर है.
पहले से बेहतर है शाहरुख की तबीयत जानकारी के अनुसार, शाहरुख भले अभी भी हॉस्पिटल में ही एडमिट हैं, मगर उनकी सेहत में काफी सुधार है और फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है. हॉस्पिटल की तरफ से अभी तक शाहरुख की तबीयत पर कोई ऑफिशियल बुलेटिन नहीं जारी किया गया है, मगर जानकारी बताती है कि आज उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
शाहरुख के पास पहुंचीं गौरी और जूही बुधवार दोपहर को शाहरुख को हॉस्पिटल में भर्ती करवाए जाने के बाद, शाम में उनकी पत्नी गौरी खान उनके पास अहमदाबाद पहुंच गईं. गौरी का केडी अस्पताल पहुंचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शाहरुख की करीबी दोस्त और आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स में को-ऑनर जूही चावला भी उनसे मिलने जा पहुंचीं.
अपनी टीम का सपोर्ट करने पहुंचे थे शाहरुख 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL 2024 का पहला क्वालिफायर मैच था. इस मुकाबले को जीतकर KKR ने बाजी मारी और चौथी बार फाइनल में जगह बनाई. शाहरुख इसी मैच के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे. गर्मी ज्यादा होने के चलते उन्हें डीहाइड्रेशन हुआ.
मैच के बाद शाहरुख काफी देर मैदान पर रहे और उन्होंने फैन्स का शुक्रिया भी अदा किया. देर रात वो अपनी टीम के साथ अहमदाबाद के एक पांच सितारा होटल पहुंचे थे. जहां उनका टीम के साथ भव्य स्वागत भी किया गया था. अब शाहरुख की टीम आईपीएल ट्रॉफी के लिए फाइनल में जान लगाती नजर आएगी.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











