
'TV की नागिन' बनेगी 'सुहागन चुडैल', 4 साल से मांग रही थीं काम, अब मुकरीं
AajTak
निया ने कहा- मैं प्रिवलेज महसूस करती हूं कि मैं ये ब्रेक ले पाई. इंडस्ट्री में मैंने इतना काम किया है और पैसा कमाया है. इतनी पॉपुलैरिटी मिली है, तो मैं एक ब्रेक तो स्क्रीन से ले ही सकती हूं, ऐसा मैं सोचती हूं.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा पूरे 4 साल बाद स्क्रीन पर कमबैक कर रही हैं. शो का नाम है 'सुहागन चुडैल'. हाल ही में एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने अपने कमबैक पर बात की. उन्होंने बताया कि आखिर इतना लंबा गैप उन्होंने क्यों लिया. निया ने कहा- ब्रेक लेना मेरा कॉन्शियस निर्णय था. मैंने बहुत सोच-समझकर ये तय किया था कि मैं स्क्रीन से कुछ समय के लिए दूरी बनाऊंगी.
निया ने कहा- मैं प्रिवलेज महसूस करती हूं कि मैं ये ब्रेक ले पाई. इंडस्ट्री में मैंने इतना काम किया है और पैसा कमाया है. इतनी पॉपुलैरिटी मिली है, तो मैं एक ब्रेक तो स्क्रीन से ले ही सकती हूं, ऐसा मैं सोचती हूं. बता दें कि निया को आखिरी बार एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो 'नागिन 4' में देखा गया था. यहां से इनकी पॉपुलैरिटी सातवें आसमान पर पहुंची थी.
निया ने क्यों लिया 4 साल का ब्रेक? निया ने कहा- मुझे इस बात का बिल्कुल अफसोस नहीं है कि मुझे 4 साल काम नहीं मिला. मैंने कुछ रिएयलिटी शोज जरूर किए, लेकिन डेली सोप में काम नहीं किया. हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में कहा- मैं कई बार खुद से पूछती हूं ये सवाल कि मैंने इतना लंबा ब्रेक क्यों लिया. जब मेरे पास हर ओर से ऑफर्स आ रहे थे. मैं ही उन्हें मना कर रही थी.
मैंने कभी काम नहीं मांगा. मेरे पास पैसे थे, जहां मैं घर बैठकर आराम कर सकूं और अपने मन की हर चीज को पूरा कर सकूं. मैं ये ब्रेक अफॉर्ड कर पा रही थी, तभी तो ये ब्रेक लिया भी मैंने. मैं आराम से बैठी रही, क्योंकि मैं जानती थी कि किसी न किसी दिन मेरे पास मेरे मतलब का शो जरूर आएगा. मैंने अपने इस 4 साल के ब्रेक के फेज को खूब एन्जॉय किया. मुझे इस बात का बिल्कुल डर नहीं था कि पर्दे से दूर रहकर कहीं मेरी पॉपुलैरिटी कम न हो जाए.
निया ने कहा- मुझे शोज तो काफी मिले, लेकिन मैंने मना कर दिए, क्योंकि मैं खुद के लिए कुछ दिलचस्प ढूंढ रही थी. हम एक ऐसी फील्ड का हिस्सा हैं, जहां कब क्या हो जाए, कौन पॉपुलर हो जाए, कुछ नहीं पता. बता दें कि निया के शो 'सुहागन चुडैल' की जबसे अनाउंसमेंट हुई है, तभी से ये शो दर्शकों के बीच चर्चा का विषय रहा है. 27 मई से ये कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. शूटिंग इसकी राजस्थान में चल रही है.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.

गोविंदा ने बच्चों को किया इग्नोर, बेटे यशवर्धन की नहीं की मदद? भांजे ने बताया सच- कोई भी पिता ऐसा...
गोविंदा की पर्सनल लाइफ पर विवाद गहराता जा रहा है. उनके भांजे विनय आनंद ने इस पर रिएक्ट किया है. विनय ने कहा कि कोई पिता अपने बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर सकता. विनय ने परिवार के लिए प्रार्थना की.










