
'बॉर्डर 2' में सनी देओल संग नजर आएंगे आयुष्मान खुराना, कब शुरू होगी शूटिंग?
AajTak
1997 में फिल्म 'बॉर्डर' रिलीज हुई थी. इसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेपी दत्ता, निधि दत्ता और भूषण कुमार 'बॉर्डर 2' को प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म इस साल अक्टूबर में फ्लोर पर जा सकती है. इसमें सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना भी नजर आएंगे.
हजारों दिलों को छू लेने वाली फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल के आने की चर्चा काफी वक्त से हो रही है. बताया जा रहा है कि सनी देओल 'बॉर्डर-2' में काम करने वाले हैं. अब इसके शूटिंग शेड्यूल को लेकर अपडेट सामने आई है. 'गदर 2' के बाद सनी देओल अब 'बॉर्डर 2' में धूम मचाने आ रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना भी दिखेंगे.
कब शुरू होगी शूटिंग?
1997 में फिल्म 'बॉर्डर' रिलीज हुई थी. इसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, जेपी दत्ता, निधि दत्ता और भूषण कुमार 'बॉर्डर 2' को प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म इस साल अक्टूबर में फ्लोर पर जा सकती है. फिल्म से जुड़े सूत्र के मुताबिक, 'बॉर्डर 2 की टीम हर चीज की जी तोड़ तैयारी कर रही है. इसे बनने में काफी समय लग गया है, क्योंकि टीम पहली फिल्म के सक्सेस को देखते हुए उसके साथ न्याय करना चाहती है. अब तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, तो टीम अक्टूबर में शूटिंग शुरू करेगी.'
सनी देओल ने कही थी ये बात
हाल ही में, रणवीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट में सनी देओल ने 'बॉर्डर 2' को लेकर बात की थी. उन्होंने ने बताया कि इस फिल्म के बारे में 2015 में सोचा गया था. जब उनसे पूछा गया कि क्या सही में 'बॉर्डर' का सीक्वल बन रहा है, तो उन्होंने कहा था, 'मैंने ये भी सुना है कि वे बॉर्डर 2 बना रहे हैं. हमें इसे और भी जल्दी शुरू करना था, 2015 में. लेकिन मेरी लगातार फ्लॉप होती फिल्मों के चलते लोग इसे बनाने में डर रहे थे. पर अब, हर कोई इसे बनाना चाहता है.'
बॉर्डर के एक्टर्स को 'लवली' कहते हुए, सनी ने बोला कि वो उन सभी किरदारों को वापस देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा था, 'ये फिल्म करने का मेरा मन है, लेकिन फिल्म की कहानी में उस किरदार के लिए जस्टिफिकेशन होना चाहिए, ताकि जो लोग फिल्म देखने आएं और उम्मीद कर रहे हों कि ये मजेदार होगी, वे निराश न हों. जैसे उन्होंने मेरी फिल्म गदर 2 को एन्जॉय किया.'

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












