
डिलीवरी से पहले भी जारी है करीना का वर्क मोड, टीम के साथ आईं नजर
AajTak
करीना की डिलीवरी को लेकर उनके पापा रणधीर कपूर ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात की थी. रणधीर ने बताया था कि करीना की डिलीवरी 15 फरवरी के आसपास हो सकती है. सैफ अली खान ने भी फरवरी में करीना की डिलीवरी कंफर्म की थी.
करीना कपूर खान उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं जो अपनी प्रेग्नेंसी फेज में भी प्रोफेशनल फ्रंट पर लगातार काम कर रही हैं. कभी ऐड शूट्स तो कभी रेडियो शोज, करीना आए दिन अपने काम को लेकर बाहर नजर आ जाती हैं. अब अपने सेकेंड बेबी की डिलीवरी डेट के इतने करीब आने के बाद भी करीना का वर्क मोड ऑन है. बांद्रा स्थित करीना के घर में फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा और बाकी टीम मेंबर्स दिखे. इस दौरान करीना भी नजर आईं. वे लूज कैजुअल्स में टीम के साथ-साथ चलती नजर आईं.
'शार्क टैंक इंडिया' के मंच पर आकर जुगाड़ू कमलेश ने शार्क्स के सामने अपने आइडिया रखा. शार्क्स से बात करते हुए कमलेश ने कहा कि उन्हें सपोर्ट की जरुरत है. सभी शार्क्स में पीयूष बंसल को कमलेश का आइडिया पसंद आया और उन्होंने उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया. जानते हैं कि अब जुगाड़ू कमलेश कहां और क्या कर रहे हैं.

'पठान' हर एक दिन नया रिकॉर्ड बनाती दिख रही है. फिल्म ने महज 8 दिनों में इंडिया में 348.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं 'पठान' ने वर्ल्डवाइड 634 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है. 'पठान' की धुंआधार कमाई को देखते हो ये कहा गया कि केजीएफ मेकर्स किंग खान के साथ फिल्म बनाना चाह रहे हैं. जानें इस बात में कितनी सच्चाई है.

पठान का जोरदार कलेक्शन जारी है. पठान का 8वें दिन का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 18 करोड़ रुपये हो सकता है. पठान ने 8 दिनों में वर्ल्डवाइड मार्केट में 675 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है. सेकंड वीकेंड तक पठान आसानी से वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का बिजनेस कर लेगी. पठान शाहरुख की ही कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ चुकी है.