
डिलीवरी के बाद बॉडी में हुए बदलाव, क्या नुसरत जहां ने कराई नोज सर्जरी? एक्ट्रेस ने दिया जवाब
AajTak
सोशल मीडिया पर एक्सर नुसरत बेटे संग खूबसूरत पल और यादें शेयर करती नजर आती हैं. इसके अलावा नुसरत और निखिल जैन के बीच की कॉन्ट्रोवर्सी भी काफी पॉपुलर हुई. अब एक्ट्रेस यश दासगुप्ता के साथ खूबसूरत जीवन बिता रही हैं और मदरहुड पीरियड भी एन्जॉय कर रही हैं.
साल 2021 बंगाली पॉलिटीशियन और एक्ट्रेस नुसरत जहां के लिए काफी स्पेशल रहा. इसी साल अगस्त के महीने में एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया और उसका स्वागत किया. इनका नाम नुसरत ने यीशान रखा. सोशल मीडिया पर एक्सर नुसरत बेटे संग खूबसूरत पल और यादें शेयर करती नजर आती हैं. इसके अलावा नुसरत और निखिल जैन के बीच की कॉन्ट्रोवर्सी भी काफी पॉपुलर हुई. अब एक्ट्रेस यश दासगुप्ता के साथ खूबसूरत जीवन बिता रही हैं और मदरहुड पीरियड भी एन्जॉय कर रही हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ट्रेस की बॉडी में कई बदलाव आए, जिनके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की. साथ ही बताया कि बच्चे की डिलीवरी के बाद उन्होंने इंटरनली कैसा महसूस किया था.













