
डकार से करोड़ों कमा रही महिला? बोली- लोग करते हैं रिक्वेस्ट
AajTak
रेबेका ब्लू का दावा है कि वह अपने डकार से पैसे कमा रही है. सुनने में अजीब है लेकिन महिला का कहना है कि वे सोशल मीडिया पर डकार कंटेंट तैयार करती हैं और लोग इसके लिए उन्हें पैसे भी देते हैं.
हाल में खबर आई थी कि एक महिला अपने ब्वायफ्रेंड के खर्राटों से पैसे कमा रही है. ये अपने आप में कम अजीब था कि ये ताजा खबर तो और भी हैरान करती है. दरअसल एक महिला का दावा है कि वह अपनी डकार से करोड़ों कमा रही है. पहले फुट स्किन और यूज्ड पेंटी जैसे अजीब बिजनेस कर चुकी महिला का दावा है कि वह अब डकार कंटेंट बेच रही है और लोग इसके लिए उससे रिक्वेस्ट भी कर रहे हैं.
'8000 रुपये की डकार?'
29 साल की रेबेका ब्लू का दावा है कि लोगों की अजीब फैंटेसी के लिए वह अपनी एक पैकेट डकार $100 (लगभग 8000 रुपये) में बेच रही हैं. वेबसाइट NeedToKnow.Online को ब्लू ने बताया कि ऐसे कंटेंट की ये अजीब सी रिक्वेस्ट होती है लेकिन मैं अपने कस्टमर की अनोखी फैंटेसी के लिए ये सर्विस देती हूं. टिकटॉक पर ब्लू के 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स तब हैरान रह गए जब उन्होंने एक वीडियो में अपने इस बिजनेस के बारे में बताया.
बर्प कंटेंट को लेकर आने लगी रिक्वेस्ट
ब्लू ने कहा कि सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होने के बाद से वह "बर्प कंटेंट" बना रही है, लेकिन 2022 में उन्हें इसको लेकर रिक्वेस्ट आने लगी. दरअसल, ये लोगों को सैटिस्फाई करता है. ब्लू ने बताया कि अब वह अपने प्रशंसकों के लिए कस्टम डकार वीडियो कंटेंट तैयार करती हैं. आप जितने चाहें उतने ऑर्डर कर सकते हैं. डकार जितने बड़े और लंबे होंगे, बर्प कंटेंट से मैं उतने ही अधिक पैसे कमा सकती हूं.
कस्टमर करते हैं अजीब डिमांड

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












