
ठाणे फैक्ट्री ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 9 हुई, सामने आया बॉयलर फटने के समय का CCTV वीडियो
AajTak
ठाणे के डोंबिवली में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) एरिया के फेज-2 में स्थित अमुदान केमिकल्स में गुरुवार दोपहर को एक बॉयलर फट गया था. ये धमका इतना जबरदस्त था कि इसका असर केमिकल फैक्ट्री के आसपास की कई फैक्ट्रियों पर पड़ा. इस मामले में फैक्ट्री मालिकों मालती प्रदीप मेहता और मलय प्रदीप मेहता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र के ठाणे की एक केमिकल फैक्ट्री में गुरुवार को जोरदार धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. इस हादसे में 64 लोग घायल बताए जा रहे हैं. फैक्ट्री के मालिकों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
ठाणे के डोंबिवली में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) एरिया के फेज-2 में स्थित अमुदान केमिकल्स फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर को एक बॉयलर फट गया था. ये धमका इतना जबरदस्त था कि इसका असर केमिकल फैक्ट्री के आसपास की कई फैक्ट्रियों पर पड़ा. बॉयलर में विस्फोट की आवाज लगभग पांच किलोमीटर के क्षेत्र में सुनाई दी, जबकि इसका असर तकरीबन दो किलोमीटर के दायरे में देखने को मिला. जहां कई फैक्ट्रियों, दुकानों और घरों के शीशे टूट हो गए. इस घटना में स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं.
मामले में फैक्ट्री मालिकों मालती प्रदीप मेहता और मलय प्रदीप मेहता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है.
कल्याण के तहसीलदार सचिन शेजल ने कहा कि मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. क्योंकि उन्हें लगता है कि फैक्ट्री परिसर में अभी और भी शव हो सकते हैं. मलबे को हटाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस हादसे में 64 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई महिलाएं हैं. इनका छह अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. डोंबिवली के एम्स अस्पताल में दो दर्जन से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है.
कल्याण डोंबिवली नगर निगम के दमकल अधिकारी दत्तात्रेय शेल्के ने कहा कि केमिकल कंपनी अभी भी थोड़ी बहुत आग धधक रही है. इस आग को बुझाने के लिए कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है. शुक्रवार सुबह तीन से अधिक शव बरामद किए जा चुके हैं.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










