
ट्रंप का मिशन डिपोर्टेशन शुरू! जद में आएंगे 18 हजार इलीगल इंडियन माइग्रेंट्स, जानें किसे अवैध प्रवासी कहता है अमेरिका?
AajTak
अवैध प्रवासियों पर ट्रंप के एक्शन की रडार अब इंडियन पर आ पहुंची हैं. ये वैसे इंडियन हैं जो अमेरिकी नियमों के अनुसार बिना कागज के, या आधे-अधूरे कागज के अमेरिका में रह रहे हैं. ऐसे 205 भारतीयों को लेकर अमेरिकी वायुसेना का विमान निकल चुका है. ट्रंप का ये कदम उनके सख्त चुनावी वायदों की दिशा में उठाया गया अहम कदम है.
अमेरिका के नए सदर डोनाल्ड ट्रंप ने अब अपनी एजेंसियों को अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों के खिलाफ लगा दिया है. अमेरिका ने मिलिट्री प्लेन C-17 में अवैध भारतीय प्रवासियों को भरकर भारत भेज दिया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ये प्रवासी 24 घंटे बाद भारत लौट सकते है. इसी के साथ ही अमेरिका ने 'पेपरलेस' यानी कि बिना कागज वाले भारतीयों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है. 205 भारतीयों को लेकर निकला अमेरिकी वायुसेना का विमान C-17 अगले 20 से 24 घंटों में अमृतसर लैंड कर सकता है.
कुछ दिन पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर जब अमेरिका यात्रा पर गए थे उस दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने अवैध भारतीय प्रवासियों का मुद्दा उनके सामने उठाया था. इस पर भारत ने कहा था कि अपने वैसे प्रवासियों को वापस लेने को तैयार है जो बगैर दस्तावेज या अधूरे दस्तावेज के अमेरिका पहुंचे हैं.
राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है. देश भर में अवैध प्रवासियों की धरपकड़ के लिए ट्रंप ने सेना की मदद ली है और जगह जगह से गिरफ्तारियां की जा रही है फिर ऐसे प्रवासियों को स्वदेश भेजा जा रहा है.
पिछले कुछ दिनों में अमेरिका ने अवैध प्रवासियों को मिलिट्री प्लेन में भरकर ग्वाटेमाला, पेरु और होंडूरास भेजा है. इस प्रक्रिया में अब भारत का नंबर है.
अब हम जानते हैं कि अमेरिका परिभाषा के अनुसार अमेरिका में अवैध प्रवासी कौन हैं. अमेरिका में ऐसे अवैध प्रवासियों की संख्या कितनी है, इनमें भारतीय कितने हैं.
अमेरिका में अवैध प्रवासी कौन हैं

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










