
ट्रंप का ड्रीम प्रोजेक्ट है अखंड अमेरिका! क्या है इस प्लान की इनसाइड स्टोरी
AajTak
चुनाव के समय से ही ट्रंप का नारा है MAGA यानी मेक अमेरिका ग्रेट अगेन. ऐसे में माना जा रहा है कि अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए उसका विस्तार जरूरी है. इसके लिए ट्रंप ने सबसे पहले पड़ोसी देश कनाडा को चुना. सवाल है कनाडा ही क्यों?
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को पद की शपथ लेने जा रहे हैं. लेकिन आधिकारिक तौर पर देश की बागडोर संभालने से पहले ही वह कथित 'अखंड अमेरिका' प्लान में जुट गए हैं. इसके लिए वह कनाडा, ग्रीनलैंड, पनामा नहर और गल्फ ऑफ मेक्सिको को शॉर्टलिस्ट भी कर चुके हैं.
चुनाव के समय से ही ट्रंप का नारा है MAGA यानी मेक अमेरिका ग्रेट अगेन. ऐसे में माना जा रहा है कि अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए उसका विस्तार जरूरी है. इसके लिए ट्रंप ने सबसे पहले पड़ोसी देश कनाडा को चुना. सवाल है कनाडा ही क्यों?
कनाडा और अमेरिका की सीमाएं सटी हुई हैं. ट्रंप का आरोप है कि कनाडा की सीमा से होते हुए अवैध प्रवासी अमेरिका में घुसते हैं और यहां अपराध बढ़ाते हैं. इससे अमेरिकी संसाधनों पर भी दबाव बढ़ा है. बेरोजगारी बढ़ी है और साथ ही असुरक्षा बढ़ी है.
दूसरा बड़ा कारण खालिस्तानियों को लेकर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का वैश्विक स्तर पर कमजोर पड़ना भी है. यही वजह है ट्रंप ने सोच-समझकर कनाडा को अमेरिका के 51वें स्टेट के तौर पर प्रोजेक्ट करना शुरू किया. उन्होंने इसकी शुरुआत उस समय की, जब ट्रूडो अमेरिका पहुंचे थे. इस दौरान ट्रंप ने मजाक-मजाक में ट्रूडो को गवर्नर और कनाडा को अमेरिका का 51वां स्टेट बनाने की बात कह डाली.
उनकी लिस्ट में दूसरा नाम पनामा का है. वह पनामा नहर पर अमेरिकी प्रभुत्व चाहते हैं. लेकिन पनामा नहर क्यों? क्योंकि पनामा नहर उत्तरी और दक्षिणी अमेरिकी महाद्वीपों को जोड़ती है. यह नहर अटलांटिक और प्रशांत महासागर के बीच जरूरी ट्रेड रूट भी है. 1977 तक इस नहर का नियंत्रण अमेरिका के पास ही था. लेकिन 1977 में एक संधि हुई, जिसमें तय किया गया कि 1997 तक अमेरिका इस नहर का नियंत्रण पनामा को दे देगा, बस जरूरत पड़ने पर नहर की सुरक्षा के लिए अपने सैनिक भेज सकेगा. लेकिन अब ट्रंप ने इस संधि को बकवास बताया है. उनका कहना है कि पनामा नहर में चीन के जहाजों की संख्या बढ़ती जा रही है और साथ ही साथ पनामा अमेरिकी जहाजों पर बहुत ज्यादा टैक्स लगा रहा है. ऐसे में अमेरिका की सुरक्षा और आर्थिक हितों के लिए इसका नियंत्रण वापस लेना जरूरी है.
ट्रंप की हिटलिस्ट में तीसरा नाम ग्रीनलेंड का है. ट्रंप का कहना है कि ग्रीनलैंड का अमेरिका में शामिल होना बहुत जरूरी है और अगर डेनमार्क ग्रीनलैंड को अमेरिका में शामिल नहीं होने देता है, तो वो उसके ऊपर भारी टैरिफ लगाएगा. इतिहास में जाएं तो ग्रीनलैंड डेनमार्क का उपनिवेश था. 1953 में इसे आजादी मिली. लेकिन यह आजादी पूरी आजादी नहीं थी. ग्रीनलैंड डेनमार्क का ही हिस्सा रहा, लेकिन इसे अपना शासन चलाने की आजादी दी गई.

'ICE वारंट के बिना घर में घुस नहीं सकती, खुलकर विरोध करें...' प्रवासियों के पक्ष में खुलकर आए ममदानी
न्यूयॉर्क के नव निर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने प्रवासियों के अधिकारों पर एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने बताया कि NYC के 30 लाख इमिग्रेंट्स को ICE एजेंटों से बात न करने, उन्हें फिल्माने और वारंट के बिना निजी स्थानों में प्रवेश से इनकार करने का कानूनी अधिकार है.

ईरान और इजराइल के बीच तनाव फिर से बढ़ रहा है. ईरान ने नई मिसाइल ड्रिल्स के साथ अपनी सैन्य तैयारियां तेज कर दी हैं, जिससे मध्य पूर्व में तनाव और खतरनाक होता जा रहा है. साथ ही, रूस-यूक्रेन युद्ध, अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमांत विवाद और भारत-इंडोनेशिया के सैन्य अभ्यास की भी जानकारी मिलती है. यह विस्तृत रिपोर्ट सामरिक और युद्ध की जटिल परिस्थितियों को समेटे हुए है.

अमेरिका लगतार वेनेजुएला के पास अपनी सैन्य ताकत को बढ़ा रहा है. कैरिबियन सी में युद्धपोतों की तैनाती के साथ-साथ प्यूर्टो रिको में लड़ाकू विमानों को तैनात कर दिया है. साथ ही इस इलाके में अमेरिकी सैनिकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अमेरिका कभी भी वेनेजुएला पर हमला कर सकता है.

कराची की निकिता नागदेव ने अपने पति विक्रम नागदेव पर विवाह के बाद भारत लाकर सीमा पर छोड़ देने और दूसरी शादी की कोशिश का आरोप लगाया है. भावुक अपील में उन्होंने पीएम मोदी से न्याय की मांग की. मामला भारत और पाकिस्तान, दोनों जगह सामाजिक और कानूनी संस्थाओं का ध्यान आकर्षित कर रहा है, जबकि पंचायतों ने विक्रम को पाकिस्तान भेजने की सिफारिश की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भले ही नोबेल शांति पुरस्कार ना मिला हो, लेकिन उन्हें फीफा पीस अवॉर्ड मिल गया है. ट्रंप को ये सम्मान वॉशिंगटन के कैनेडी सेंटर में आयोजित समारोह में गोल्ड ट्रॉफी और पदक के साथ दिया गया. ट्रंप ने कहा कि वास्तव में ये अवॉर्ड मेरे जीवन का एक महान सम्मान है. देखें यूएश टॉप-10.








