'टोलाबाज़' पर ममता बनर्जी का पलटवार- जो देश बेचते हैं वो कैट मनी या रैट मनी?
AajTak
पश्चिम बंगाल के हुगली में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रैली की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल उतना आसान नहीं है और मैं इस गेम में गोलकीपर हूं, एक भी गोल नहीं होने दूंगी.
पश्चिम बंगाल के हुगली में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी यहां रैली की. इस दौरान ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के आरोपों पर जमकर पलटवार किया. साथ ही ये भी कहा कि बंगाल उतना आसान नहीं है, विधानसभा चुनाव की गोलकीपर मैं हूं और बीजेपी एक भी गोल नहीं कर पाएगी. पीएम मोदी ने हुगली के डनलप ग्राउंड की रैली में कहा था कि बंगाल को टोला मुक्त और रोजगार युक्त बनाएंगे. पीएम ने आरोप लगाया था कि बंगाल में केंद्र सरकार की योजनाओं का पैसा TMC के टोलाबाज़ों की सहमति के बिना गरीब तक पहुंच ही नहीं पाता है.More Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.