
टेरर फंडिंग में दोषी ठहराया गया यासीन मलिक, पाकिस्तान दुनिया के सामने गिड़गिड़ाया
AajTak
कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में दोषी ठहराया गया है जिसे लेकर पाकिस्तान लगातार भारत को निशाना बना रहा है. अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुनिया के नेताओं से अपील की है कि वो कश्मीर में राजनीतिक कैदियों के साथ भारत के कथित दुर्व्यवहार पर मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराएं.
जम्मू-कश्मीर के प्रतिबंधित संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के मुखिया यासीन मलिक को दिल्ली कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने को लेकर पाकिस्तान अब दुनिया के सामने उसको बचाने के लिए गिड़गिड़ा रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर उसके लिए अपील भी कर डाली है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक ट्वीट कर कहा है कि दुनिया को जम्मू और कश्मीर में राजनीतिक कैदियों के साथ भारत सरकार के दुर्व्यवहार पर ध्यान देना चाहिए.
सोमवार को किए गए एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'दुनिया को भारत के अवैध रूप से अधिकृत जम्मू और कश्मीर (IIOJ&K) में राजनीतिक कैदियों के साथ भारत सरकार के दुर्व्यवहार पर ध्यान देना चाहिए. प्रमुख कश्मीरी नेता यासीन मलिक को फर्जी आतंकवाद के आरोपों में दोषी ठहराना भारत के मानवाधिकारों के हनन की आलोचना करने वाली आवाजों को चुप कराने का निरर्थक प्रयास है. मोदी सरकार को इसके लिए दोषी ठहराया जाना चाहिए.'
शहबाज शरीफ का ये ट्वीट ऐसे वक्त में सामने आया है जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वॉड सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान पहुंचे हैं. अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के इस सम्मेलन के दौरान मोदी सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ वार्ता करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ भी उनकी द्विपक्षीय वार्ता होनी है. ऐसे वक्त में शहबाज शरीफ ने ये ट्वीट कर कश्मीर मुद्दे को उछालने की कोशिस की है.
वहीं, अगर यासिन मलिक की बात करें तो दिल्ली के कोर्ट ने बीते गुरुवार को उसे टेरर फंडिंग मामले में दोषी ठहराया है. कोर्ट ने माना कि मलिक ने जम्मू-कश्मीर की आजादी के नाम पर क्षेत्र में आतंकवादी और गैर-कानूनी गतिविधियों के लिए पैसा जुटाने के मकसद से दुनिया भर में एक नेटवर्क बना लिया था.
मलिक ने कबूला है कि वो जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल था. इस मामले में यासीन मलिक को 25 मई को सजा सुनाई जाएगी. यासीन मलिक ने खुद पर लगे आरोपों को चुनौती नहीं देने का फैसला किया है.

अमेरिका ने ईरान पर हमले की चेतावनी के बाद अपने कदम फिलहाल वापस ले लिए हैं. हाल तक अमेरिका ईरान की हवाई और समुद्री घेराबंदी कर रहा था, लेकिन अब उसने मामले को डिप्लोमेसी के माध्यम से सुलझाने का अंतिम मौका दिया है. ईरान ने प्रदर्शनकारियों को फांसी देने का फैसला किया था, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आर्मी को हमले के लिए तैयार रहने का आदेश दिया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण की उनकी योजना का समर्थन न करने वाले देशों पर टैरिफ लगाया जा सकता है. इस बयान से यूरोपीय सहयोगियों के साथ तनाव बढ़ गया है. अमेरिका, डेनमार्क और ग्रीनलैंड के बीच बातचीत जारी है, जबकि डेनमार्क और कई यूरोपीय देशों ने ग्रीनलैंड में सैन्य मौजूदगी बढ़ाने का फैसला किया है.

पाकिस्तान एक बार फिर भारत की सीमा में ड्रोन भेज रहा है. जनवरी से जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में छोटे और कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन देखे गए हैं. सेना के मुताबिक ये आत्मघाती ड्रोन नहीं बल्कि निगरानी के लिए भेजे गए यूएवी हैं. माना जा रहा है कि पाकिस्तान भारत की सुरक्षा तैयारियों और प्रतिक्रिया समय को परखने की कोशिश कर रहा है.

भारत की विदेश नीति में राजनयिक तंत्र और राजनीतिक दबाव के बीच अंतर दिख रहा है. बांग्लादेश के साथ रिश्तों में नरमी के संकेत मिलने के बाद भी क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से हटाने का फैसला विवादित रहा है. इस फैसले के बाद बांग्लादेश ने भी कह दिया है कि वो टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा.

अमेरिका ने 21 जनवरी से 75 देशों के लिए इमिग्रेंट वीजा प्रक्रिया पर अनिश्चितकालीन रोक लगाकर सख्ती बढ़ा दी है. हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में पाकिस्तान-बांग्लादेश के साथ कुवैत, थाईलैंड और ब्राजील जैसे देश भी शामिल हैं. इस फैसले ने मानदंडों को लेकर विशेषज्ञों और प्रवासियों के बीच नई बहस छेड़ दी है.








