
'टीवी पर एक ढेले की मेहनत नहीं करती पड़ती' बोले कपिल शर्मा, बताया कैसे हुए सुपरफिट?
AajTak
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' की पूरी कास्ट के साथ इंटरव्यू दिया. भारती सिंह के पॉडकास्ट में उन्होंने अपनी फिटनेस और फिल्म से जुड़े कई किस्सों पर बात की. उन्होंने बताया कि वे फिटनेस सिर्फ फिल्मों के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए बनाए रखते हैं.
कपिल शर्मा की जल्द अपनी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को उन्होंने इंटरव्यू दिया. कपिल के साथ फिल्म की पूरी कास्ट भारती की पॉडकास्ट में पहुंची थी. इस मजेदार बातचीत में कपिल ने फिल्म के कई किस्से सुनाए और यह भी कबूल किया कि उन्होंने फिटनेस सिर्फ फिल्मों के लिए नहीं, बल्कि खुद के लिए जारी रखी है.
सुपरफिट हो गए कपिल शर्मा
इंटरव्यू के दौरान कपिल ने डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मस्तान के साथ मजाक करते हुए कहा, 'आपने शाहरुख खान को लॉन्च किया, फिर आपने किस किसको प्यार करूं 2 बनाई. उसके बीच में कोई और नहीं मिला आपको लॉन्च करने को? बहुत-बहुत धन्यवाद अब्बास-मस्तान भाई.'
टीवी ने बनाया था आलसी
हर्ष ने तारीफ करते हुए कहा कि इस फिल्म में कपिल बहुत फिट लग रहे हैं. उन्होंने मजाक में कहा कि दर्शकों को तो यकीन करना पड़ेगा न कि कपिल तीन-चार लड़कियों को इम्प्रेस कर सकता है. इस पर कपिल ने हंसते हुए जवाब दिया, 'मैं 2017 में भी फिट था. फिरंगी के टाइम. लेकिन वो फिल्म फ्लॉप हो गई, इसलिए किसी ने नोटिस ही नहीं किया. वो तो मैं फिरंगी में इससे भी ज्यादा फिट था. लेकिन इस बार मैंने तय किया कि फिल्म आए या न आए, मैं फिट रहूंगा. क्योंकि टीवी पर हम आलसी हो जाते हैं. टीवी पर वजन बढ़ जाए तो भी प्रोजेक्ट मिलता रहता है. काम चलता रहता है, सोफे पर बैठे-बैठे भी हो जाता है. एक ढेले की मेहनत नहीं करनी पड़ती. टीवी पर दिमाग चलता है, बॉडी का वर्कआउट नहीं होता.'
हनी ने गिफ्ट किया गाना

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.











