
'टीकू वेड्स शेरू' ट्रेलर: अनोखी प्रेम कहानी दिखाने आ रहे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी-अवनीत कौर
AajTak
14 जून को नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'टीकू वेड्स शेरू', दो सनकी, बहुत ही रोमांटिक किरदार, एक सपने देखने वाली टीकू (अवनीत कौर) और एक संघर्ष करने वाले शेरू (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की कहानी है. फिल्म 23 जून से फिल्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर स्टारर फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. लंबे इंतजार के बाद प्राइम वीडियो की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ के साथ टीवी स्टार अवनीत कौर लीड रोल में हैं. चलो अब थोड़ी चर्चा ट्रेलर पर कर लेते हैं.
टीकू वेड्स शेरू का ट्रेलर रिलीज 14 जून को नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'टीकू वेड्स शेरू' दो सनकी, बहुत ही रोमांटिक किरदार, एक सपने देखने वाली टीकू (अवनीत कौर) और एक संघर्ष करने वाले शेरू (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की कहानी है. ट्रेलर में अनोखे कपल एक जूनियर कलाकार और एक महत्वाकांक्षी एक्ट्रेस के जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव को दिखाया जाता है. जो सपनों के शहर मुंबई में अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एक साथ इस मुश्किल यात्रा को शुरू करते हैं. बाद में यही जोड़ी दो जिस्म एक जान बन जाती है.
फिल्म का ट्रेलर दमदार है. नवाज की एक्टिंग पर कुछ भी कहना कम लगता है. पर हां ट्रेलर में अवनीत की एक्टिंग इंप्रेसिव दिखी. नवाज जैसे एक्टर के सामने अवनीत बेहद कॉन्फिडेंस के साथ अपना किरदार निभाती दिखीं.
क्या कहते हैं नवाज? नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया, ''टीकू वेड्स शेरू' एक कॉमेडी-ड्रामा है, जो वास्तविक जीवन के संघर्षों को दर्शाता है. जिससे लोग एक अनोखी प्रेम कहानी के माध्यम से गुजरते हैं. टीकू और शेरू, बहुत अलग व्यक्तित्व हैं, जिनका एक ही सपना है. शेरू के बारे में मुझे जो बात उत्साहित करती है. वो ये है कि मनोरंजन जगत में सफलता प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्तियों के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए, वह भरोसे के साथ अपनी खुद की पहचाना बनाता है और एक प्यारे चरित्र के रूप में उभर कर आता है.'
आगे उन्होंने कहा, 'कंगना रनौत के साथ काम करने और साई कबीर द्वारा इसको निर्देशित किए जाने की खुशी है, जो कहानी को एक नया नजारिया देती है. ये बहुत अच्छी बात है कि 'टीकू वेड्स शेरू' को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा, जिससे दुनिया भर के लोग ये फिल्म देख सकेंगे.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












